भुवनेश्वर : आईएएस बिष्णुपद सेठी ब्रिज एंड रूफ कंपनी घोटाले में फंसते जा रहे हैं। हाल ही में सीबीआई के हाथ ईस्ट कोस्ट जीएमसी बी.के. सिंह का पत्र लगा है। सूत्रों के अनुसार 4 दिसंबर को आईएएस बिष्णुपद सेठी के निजी सचिव, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग के प्रधान सचिव को एक पत्र लिखा गया था।
यह पत्र 4 दिसंबर को अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रधान सचिव के निजी सचिव को लिखा गया था। पत्र में बी.के. सिंह और ब्रिज एंड रूफ कंपनी के जीजीएम चंचल मुखर्जी ने आईएएस बिष्णुपद सेठी से 5 दिसंबर को मिलने को कहा था। दो दिन बाद 7 दिसंबर को भुवनेश्वर के मेफेयर होटल के सामने से 10 लाख रुपये की नकदी के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।
टेंडर फिक्सिंग के लिए सीबीआई ने ब्रिज एंड रूफ कंपनी के जीजीएम चंचल मुखर्जी, आदित्य इंफ्रा के एमडी देबदत्त महापात्र और पेंटा ए स्टूडियो के डायरेक्टर संतोष महाणा को रिमांड पर लिया है। उनसे दो चरणों में पूछताछ की गई। पहले चरण में तीन दिन और दूसरे चरण में पांच दिन पूछताछ चली। दूसरे चरण की पूछताछ खत्म होने के बाद तीनों को विभागीय पूछताछ के लिए 14 दिन और हिरासत में रखा जाएगा।
- राजस्थान से ग्वालियर पहुंचे CM डॉ मोहन: पार्वती काली सिंध-चंबल नदी के MoU पर जताई खुशी, PM मोदी का जताया आभार, ऊर्जा मंत्री के बड़े भाई को दी श्रद्धांजलि
- ‘प्रगति नहीं दुर्गति यात्रा पर निकल रहे हैं नीतीश कुमार’, RJD नेता मृत्युंजय तिवारी का मुख्यमंत्री पर बड़ा हमला
- अब तो जेल में जाना पड़ेगा ! ACP मोहसिन की मुश्किलें बढ़ना तय, कोर्ट में दर्ज हुआ पीड़िता का बयान, गिरफ्तारी से बचते आए एसीपी को अब कौन बचाएगा?
- सालभर में 2 बार योगी सरकार ने किया बजट पेश, जानिए आखिर क्यों पड़ी इसकी जरूरत…
- 83 साल की बुजुर्ग को Digital Arrest कर ठगे 1.24 करोड़, ED अधिकारी बन बोला…