भुवनेश्वर : आईएएस बिष्णुपद सेठी ब्रिज एंड रूफ कंपनी घोटाले में फंसते जा रहे हैं। हाल ही में सीबीआई के हाथ ईस्ट कोस्ट जीएमसी बी.के. सिंह का पत्र लगा है। सूत्रों के अनुसार 4 दिसंबर को आईएएस बिष्णुपद सेठी के निजी सचिव, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग के प्रधान सचिव को एक पत्र लिखा गया था।
यह पत्र 4 दिसंबर को अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रधान सचिव के निजी सचिव को लिखा गया था। पत्र में बी.के. सिंह और ब्रिज एंड रूफ कंपनी के जीजीएम चंचल मुखर्जी ने आईएएस बिष्णुपद सेठी से 5 दिसंबर को मिलने को कहा था। दो दिन बाद 7 दिसंबर को भुवनेश्वर के मेफेयर होटल के सामने से 10 लाख रुपये की नकदी के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।

टेंडर फिक्सिंग के लिए सीबीआई ने ब्रिज एंड रूफ कंपनी के जीजीएम चंचल मुखर्जी, आदित्य इंफ्रा के एमडी देबदत्त महापात्र और पेंटा ए स्टूडियो के डायरेक्टर संतोष महाणा को रिमांड पर लिया है। उनसे दो चरणों में पूछताछ की गई। पहले चरण में तीन दिन और दूसरे चरण में पांच दिन पूछताछ चली। दूसरे चरण की पूछताछ खत्म होने के बाद तीनों को विभागीय पूछताछ के लिए 14 दिन और हिरासत में रखा जाएगा।
- MP Cabinet Decisions: शासकीय आवास आवंटन नियम में संशोधन की स्वीकृति, विद्युतीकरण के लिए 78 करोड़ 94 लाख का अनुमोदन, व्यवहार न्यायाधीश, कनिष्ठ खण्ड स्तर के लिए कुल 7 पदों की स्वीकृति
- गांवों में पादरी-पास्टर प्रवेश प्रतिबंध मामला : हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए कहा- पहले ग्राम सभा या SDM से करें शिकायत
- केशवाही दोहरा हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, दो सगे भाइयों की निर्मम हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
- दिल्ली HC का बड़ा फैसला, ‘फीस बढ़ोतरी और टीचर्स की सैलरी पर कमेटियां नहीं कर सकतीं फैसला’, सिंगल जज का आदेश रद्द
- छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची की SIR शुरू : सीईओ यशवंत कुमार ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक, घर-घर जाकर होगा मतदाताओं का सत्यापन, नई सूची फरवरी में
