भुवनेश्वर : आईएएस बिष्णुपद सेठी ब्रिज एंड रूफ कंपनी घोटाले में फंसते जा रहे हैं। हाल ही में सीबीआई के हाथ ईस्ट कोस्ट जीएमसी बी.के. सिंह का पत्र लगा है। सूत्रों के अनुसार 4 दिसंबर को आईएएस बिष्णुपद सेठी के निजी सचिव, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग के प्रधान सचिव को एक पत्र लिखा गया था।
यह पत्र 4 दिसंबर को अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रधान सचिव के निजी सचिव को लिखा गया था। पत्र में बी.के. सिंह और ब्रिज एंड रूफ कंपनी के जीजीएम चंचल मुखर्जी ने आईएएस बिष्णुपद सेठी से 5 दिसंबर को मिलने को कहा था। दो दिन बाद 7 दिसंबर को भुवनेश्वर के मेफेयर होटल के सामने से 10 लाख रुपये की नकदी के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।

टेंडर फिक्सिंग के लिए सीबीआई ने ब्रिज एंड रूफ कंपनी के जीजीएम चंचल मुखर्जी, आदित्य इंफ्रा के एमडी देबदत्त महापात्र और पेंटा ए स्टूडियो के डायरेक्टर संतोष महाणा को रिमांड पर लिया है। उनसे दो चरणों में पूछताछ की गई। पहले चरण में तीन दिन और दूसरे चरण में पांच दिन पूछताछ चली। दूसरे चरण की पूछताछ खत्म होने के बाद तीनों को विभागीय पूछताछ के लिए 14 दिन और हिरासत में रखा जाएगा।
- अवैध निर्माण पर निगम ने चलाया बुलडोजरः नक्शे के विपरीत किया जा रहा था पांच मंजिला भवन का निर्माण
- मातम में बदली खुशियां : DJ की धुन पर नाच रहे बारातियों को बोलेरो ने मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
- Katihar Police : आतंक का दूसरा नाम ‘कारे लाल’ गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम, हत्या और रंगदारी समेत कई मामलों में था नाम
- MP Board Result 2025: CM डॉ. मोहन ने जारी किया 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम, लल्लूराम डॉट कॉम पर देखें LIVE
- Samsung Galaxy S25 Edge लॉन्च से पहले लीक, जानिए फीचर्स, भारत में कीमत और लॉन्च डेट…