हीरे और आभूषणों को सर्टिफिकेट देने वाली कंपनी International Gemological Institute के IPO के लिए बोली लगाने का आज आखिरी दिन है. पिछले दो कारोबारी दिनों में यह आईपीओ कुल 77 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ.

यह इश्यू रिटेल कैटेगरी में सबसे ज्यादा 2.58 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) कैटेगरी में सिर्फ 9 फीसदी और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) कैटेगरी में 88 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ.

यह आईपीओ 13 दिसंबर को खुला था. 20 दिसंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में लिस्ट होंगे.

इस इश्यू के जरिए कंपनी 4 हजार 225 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशक 2 हजार 750 करोड़ रुपये के 65 करोड़ 9 लाख 47 हजार 242 शेयर बेच रहे हैं. इसके साथ ही कंपनी  1 हजार 475 करोड़ मूल्य के 35 करोड़ 37 लाख 1 हजार 702 नए शेयर जारी कर रही है.

जानिए कितना इनवेस्टमेंट किया जा सकता है ?

इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹397-₹417 तय किया है. खुदरा निवेशक न्यूनतम एक लॉट यानी 35 शेयर्स के लिए बोली लगा सकते हैं. अगर आप आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड ₹417 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको इसके लिए 14 हजार 595 का निवेश करना होगा.

वहीं, खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 455 शेयर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से ₹189,735 का निवेश करना होगा.

कंपनी ने इश्यू का 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित किया है. इसके अलावा 10 प्रतिशत हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और शेष 15 प्रतिशत हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए आरक्षित है.