पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों अपने म्यूजिकल टूर ‘दिल-लुमिनाटी’ के लिए देश के कई बड़े शहरों में लाइव शोज दे रहे हैं. हाल ही में चंडीगढ़ कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने एक बड़ा ऐलान कर हर किसी को चौंका दिया है. उन्होंने कहा कि अब वो इंडिया में परफॉर्म नहीं करेंगे. ये बात सुनकर उनके फैंस हैरान रह गए हैं.

चंडीगढ़ में अपने लाइव कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने कहा कि जब तक भारत में कॉन्सर्ट्स के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बनाया जाता, तब तक वे देश में कोई भी कॉन्सर्ट नहीं करेंगे. उनके ऐलान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो उनके फैंस को परेशान और दुखी कर रहा है कि दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) अब इंडिया में परफॉर्म नहीं करेंगे. चंडीगढ़ कॉन्सर्ट में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने कहा कि भारत में लाइव शो के लिए अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है. साथ ही उन्होंने अधिकारियों से भी इसको लेकर अपील की है. Read More – Rajkumar Rao ने Patralekha के पति होने पर खुद को दिए इतने नंबर, कहा- अगर आपका पार्टनर उसी इंडस्ट्री से हो तो …

दिलजीत ने क्यों किया ये ऐलाना?

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने कहा कि इस पर ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि ये क्षेत्र बहुत पैसा कमाता है और कई लोगों को रोजगार देता है. दिलजीत ने कहा, ‘मैं स्टेज को बीच में लगाने की प्लानिंग बना रहा हूं, ताकि चारों तरफ से लोग इसे देख सकें और कॉन्सर्ट का एक्सपीरियंस और शानदार हो. जब तक यहां की व्यवस्थाओं में सुधार नहीं होता, मैं यहां शो नहीं करूंगा. हमें परेशान करने के बजाय सुविधाओं को बेहतर बनाने पर ध्यान दीजिए’. इतना ही नहीं, दिलजीत को कॉन्सर्ट्स के टिकटों की मंहगी कीमतों को लेकर काफी ट्रोल किया गया. Read More – परिवार में लव मैरिज को लेकर Amitabh Bachchan ने किया बात, कहा- बाबूजी कहते थे कि …

कॉन्सर्ट्स की महंगी कीमतों पर बोले दिलजीत

कुछ लोगों ने दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) पर टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग का आरोप लगाया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने अपनी निराशा जाहिर की और कहा कि उन्हें इस तरह के आरोपों से दुख पहुंचा है. उन्होंने साफ किया कि ब्लैक मार्केटिंग करने वालों से उनका कोई लेना-देना नहीं है. साथ ही, उन्होंने ये भी कहा कि अगर टिकट ब्लैक में बिक रहे हैं, तो एक कलाकार इस पर कुछ नहीं कर सकता. बता दें कि दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का ये म्यूजिकल टूर दिल्ली से शुरू हुआ था, जिसके बाद उन्होंने जयपुर, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे शहरों में शानदार परफॉर्मेंस दी.