नोएडा. वेस्ट यूपी का सबसे बड़ा गैंगस्टर सुंदर भाटी जेल से रिहा हो गया है. रिहाई के बाद पीड़ित परिवार और गवाहों को जान का डर सताने लगा है. ऐसे में पीड़ित परिवार और गवाहों ने गृहमंत्री, सीएम प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है.
बता दें कि गैंगस्टर सुंदर भाटी और अनिल भाटी जेल से रिहा हो गए हैं. ऐसे में 2017 में हुए शिवकुमार तिहरे हत्याकांड के गवाह की पत्नी ने अपने पति और परिवार की जान को खतरा बताया है. पीड़िता का कहना है कि उनके जेठ शिवकुमार की हत्या के बाद से उनका परिवार खतरे में है. पहले भी इस गैंग ने गवाहों और पैरोकारी को डराया-धमकाया गया था. जिसको लेकर पहले भी केस दर्ज कराया जा चुका है. दोनों की रिहाई के बाद से पति की जान को खतरा है. दोनों कभी भी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं.
ये है पूरा मामला
2017 में हुए शिवकुमार तिहरे हत्याकांड से जुड़ा हुआ है. नोएडा के बहलोलपुर गांव के रहने वाले बीजेपी नेता शिव कुमार की 16 नवंबर वर्ष 2017 में बिसरख कोतवाली क्षेत्र के तिगरी गोल चक्कर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. ग्रेटर नोएडा वेस्ट पुलिस ने इस हत्याकांड का बड़ा खुलासा किया था, जिसमें गैंगस्टर सुंदर भाटी गिरोह के शूटरों की संलिप्तता सामने आई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें