कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पति से पत्नी को बेटी को खिलाने के लिए घी मांगना महंगा पड़ गया। घी मांगने पर पति ने पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया। घायल पत्नी का आरोप है कि पति उसे और उसकी 3 साल की बेटी को घी खाने के लिए नहीं देता और घी को ताले में बंद कर के रखता है। जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित महिला अपनी बेटी के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई। वहीं पुलिस अधिकारी ने उसकी शिकायत पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।
दरअसल ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के किशनबाग में रहने वाली सीमा शाक्य की शादी 2021 में वीरेंद्र शाक्य से हुई थी। जिसके बाद से वह अपने पति वीरेंद्र शाक्य के साथ रहती है और उनकी 3 साल की एक बेटी भी है और दोनों पति पत्नी मजदूरी करने का काम करते है। आज सीमा शाक्य घायल हालत में पुलिस अधीक्षक कार्यालय सिटी सेंटर पर पहुंची। जहां उसने पुलिस अधिकारियों से शिकायत कर पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई।
सीमा का कहना था कि पति वीरेंद्र घी से रोटी लगाकर खाना खा रहा था और खाना खाने के बाद उस घी के डिब्बे में ताला लगा कर रख दिया। जब उसने अपनी 3 साल की बेटी को घी से रोटी खिलाने के लिए घी मांगा तो उसने गुस्से में आकर गाली गलौज कर कुल्हाड़ी से सिर में मारकर उसे घायल कर दिया। पति उसे ताना मरता है कि वह घी अपने मायके से लेकर आई है क्या। बेटी होने की वजह से वह ऐसा अत्याचार उस पर और उसकी बेटी पर करता रहता है। जिसकी शिकायत उसने थाने में की। लेकिन पुलिस ने कुल्हाड़ी के बजाएं डंडा सर में मारना लिखवाया है। उसके अत्याचार से परेशान होकर वहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी फरियाद लेकर आई है। पुलिस अधिकारी CSP आयुष गुप्ता ने उसकी बात को सुन उसके पति के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आश्वासन उसे दिया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक