सुरेश परतागिरी, बीजापुर. जिले में छात्रों की मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है. यहां एक और छात्र ने दम तोड़ दिया है. बीते कुछ दिनों में ये तीसरी मौत है. दरअसल, बालक पोटाकेबिन भटवाड़ा के चौथी कक्षा के छात्र की मौत हो गई है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ईलाज के दौरान तबियत बिगड़ने से मेकॉज जगदलपुर के लिए रेफर कर दिया गया था, इस दौरान छात्र ने रास्ते मे दम तोड़ दिया. घटना से हड़कंप मच गया है.

जानकारी के मुताबिक, दिल से जुड़ी समस्या के कारण 9 वर्षीय टांकेश्वर नाग को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे मेकॉज जगदलपुर रेफर किया गया था. यहां पहुंचने से पहले ही छात्र ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

मामले पर बीजापुर के CMHO डॉ. बी. आर. पुजारी ने कहा कि सोमवार को बीजापुर जिला चिकित्सालय में परिजनों और पोटाकेबिन स्टॉप द्वारा लाया गया था, बीमारी हार्ट से जुड़ा था. प्राथमिक ईलाज कर तुरंत हॉयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था.

बता दें कि पहले माता रूकमणी आश्रम, फिर नैमेड़ पोटाकेबिन और अब भटवाड़ा पोटाकेबिन में पढ़ने वाले 9 वर्षीय छात्र की मौत हो गई. मृत बालक चौथी कक्षा में पढ़ाई कर रहा था. क्षेत्र में छात्रों की हो रही मौत से हड़कंप मचा हुआ है.

छात्रों की लगातार हो रही मौत को लेकर प्रदर्शन

बस्तर संभाग में लगातार हो रही छात्रों की मौत को लेकर आज NSUI ने विरोध प्रदर्शन किया है. छात्रवासों में प्रशासन की लापरवाही और सरकार का इसपर ध्यान नहीं होने के चलते छात्रों की मौत का आरोप लगाया गया है. NSUI ने जगदलपुर स्थित राजीव भवन के सामने प्रदर्शन करते हुए मंत्री रामविचार नेताम का पुतला दहन किया. वहीं मामले में जल्द कार्रवाई नहीं पर उग्र आंदोलन की चेतवानी दी है.