राज्यसभा में चर्चा के दौरान आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने वोटर लिस्ट से मतदाताओं के नाम काटने का मुद्दा उठाया है. उन्हाेनें सदन में केन्द्र सरकार को जमकर घेरा. इस दौरान AAP नेता संजय सिंह ने भ्रष्टाचार पर जेल की बात को लेकर सदन में टोंकने पर कहा कि ये धमकी न दें. जिस दिन सत्ता परिवर्तन होगा, एक भी आदमी बाहर नहीं रहेगा. केवल तीन घंटे के लिए ED-CBI दे दो, सबको जेल भेज दूंगा.
राज्यसभा में संजय सिंह ने दिल्ली चुनाव से पहले वोटर लिस्ट से नाम काटे जाने का मुद्दा उठाया और कहा कि दिल्ली के तुगलकाबाद के एक बूथ पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में वोटरों के नाम कटवाए हैं. सांसद के इस आरोप पर सदन के आसन से उपसभापति हरिवंश ने कहा कि इसे ऑथेंटिकेट कीजिएगा. आप नेता संजय सिंह ने कहा कि इसे ऑथेंटिकेट करूंगा. इस पर नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि संजय सिंह ने जो मुद्दा उठाया है, नाम काटने का प्रावधान भी उसी संविधान में है जिस पर हम चर्चा कर रहे हैं. इसमें देखने वाली बात यह है कि वह रोहिंग्या या बांग्लादेशी तो नहीं है.
जेपी नड्डा के जवाब पर आप सासंद संजय सिंह ने कई वोटरों का नाम पढ़े और कहा कि पूर्वांचली भाइयों को रोहिंग्या-बांग्लादेशी कहने की इनकी हिम्मत कैसे हुई. उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वांचली भाई मेहनत कर पसीना बहाते हैं. पूर्वांचल के लोग इनकी जमानतें जब्त कराएंगे. ये चुनाव घोटाले से जीतना चाहते हैं.संजय सिंह ने कहा कि ये चाल दिल्ली में चलेगी नहीं. चुनाव ही निपटाने पे लगे हैं. चुनाव ही गड़बड़ कर देंगे तो संविधान कैसे बचेगा. इस दौरान उन्होनें बांग्लादेशी रोहिंगाओं के मामले में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा दिल्ली चुनाव की बात करते हुए आप सांसद संजय सिहं ने भष्ट्राचार के मुद्दे पर भी बात की.
‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ पर जानें राजनीतिक दलों की राय, किसने किया समर्थन और किसने किया विरोध
संजय सिंह ने अडानी मुद्दे को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के लोग जब भ्रष्टाचार पर बोलते हैं तब लगता है कि ओसामा बिन लादेन अहिंसा का उपदेश दे रहा है. गाय काटने वाली कंपनी से चंदा लेने वाले लोग मेरे ऊपर सवाल उठा रहे हैं. देश के भीतर एक चुनी हुई सरकार है. क्यों हर काम में अड़ंगा क्यों लगाते हो. दिल्ली की सरकार को आप क्यों नहीं चलने देते. उसको आप क्यों नहीं मानते.
धोखे से पाकिस्तान भेजी गई हमीदा बानो 22 साल बाद वापस लौटी भारत, दिल को छू लेने वाला था पल…
इसी बीच किसी ने ट्रेजरी बेंच से जेल को लेकर कुछ टोंका. इस पर संजय सिंह ने कहा कि ये धमकी न दें. जिस दिन सत्ता परिवर्तन होगा, एक भी आदमी बाहर नहीं रहेगा. केवल तीन घंटे के लिए ईडी-सीबीआई दे दो, सबको जेल भेज दूंगा.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक