कुंदन कुमार, पटना. Bihar Crime: राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां हौसला बुलंद अपराधियों ने सरेआम तांडव मचाया है. अपराधियों ने पुलिस की चुस्त-दुरुस्त दावों को ध्वस्त करते हुए बड़ी घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने इसबार पटना हाई कोर्ट के सरकारी वकील के घर को ही निशाना बना लिया. अपराधियों ने सरकारी वकील की बेटी को ही बंधक बनाकर करीब तीन लाख रूपये नगद और लगभग दस लाख रूपये के जेवर को लूट लिया. अहम यह कि अपराधियों ने इस घटना को दिनदहाडे अंजाम दिया. घटना राजधानी के शास्त्री नगर थाना इलाके की है.

बेटी को बंधक बनाकर लूट

बताया जा रहा है पुलिस प्रशासन को लगातार चुनौती दे रहे अपराधियों ने मंगलवार को राजधानी के शास्त्रीनगर इलाके में स्थित पटना हाई कोर्ट में सरकारी वकील अरविंद उज्जवल के घर में घुस कर अपराधियों ने जमकर लूटपाट की. अपराधी काफी देर तक घटना को अंजाम देते रहे. अपराधियों ने इस दौरान अरविंद उज्जवल की बेटी को बंधक बना लिया था. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. घटना के बाद पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है.

नए डीजीपी ने कही थी नकेल कसने की बात

बता दें कि चंद रोज पहले ही राज्य सरकार ने बिहार में नये डीजीपी की नियुक्ति की है. अपनी नियुक्ति के बाद नये डीजीपी विनय कुमार ने अपराध पर नियंत्रण की बात कही थी. इस दौरान उन्होंने स्पीडी ट्रायल और अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की बात कही थी. ऐसे में अपराधियों ने सरकारी वकील के ही घर को निशाना बनाकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है.

ये भी पढ़ें- ‘मुख्यमंत्री चरित्र, चाल-चलन और अपनी आदत से…’, यात्रा का नाम बदलने पर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर बोला बड़ा हमला