मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने ग्राम पंचायत सचिव और उसके साथी को 6 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी सचिव ने पीड़ित से प्रधानमंत्री आवास की किस्त डलवाने के एवज में घूस की डिमांड की थी. लोकायुक्त पुलिस इस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
बता दें कि यह मामला ग्राम पंचायत खरों का है. दरअसल, मनीराम रजक से सचिव चतुर्भुज यादव प्रधानमंत्री आवास कुटीर की दूसरी किस्त खाने में डलवाने के एवज में छह हजार की रिश्वत मांगी थी. जिसके शिकायत मनीराम ने सागर लोकायुक्त से की थी.
इसे भी पढ़ें- बिजली कंपनी का JE 30 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तारः लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई, फ्लोर मिल संचालक से मांगी थी 67 हजार घूस
आज मंगलवार को जैसे ही फरियादी ने सचिव को पैसे देने ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचा. तभी पुलिस ने सचिव और उसके साथी कालीचरण कुशवाहा पैसे लेते रंगे हाथों धर दबोचा. फिलहाल, पुलिस आरोपियों के भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- लोकायुक्त की कार्रवाईः आरआई भी निकला घूसखोर, 20 हजार रिश्वत लेते तहसील कार्यालय से गिरफ्तार, 15 सदस्यीय टीम ने दबोचा
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक