बिलासपुर. निलंबित डीजी आईपीएस मुकेश गुप्ता की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहा है. उनके खिलाफ फोन टेपिंग मामले के आरोप के बाद अब एक औऱ गंभीर आरोप लगा है. 2001 के बहुचर्चित मिक्की मेहता मौत मामले में मिक्की के भाई माणिक मेहता ने मुकेश गुप्ता के खिलाफ हाईकोर्ट में हस्तक्षेप याचिका लगाई है. याचिका में कहा गया है कि उनकी संदिग्ध मौत नहीं हुई बल्कि हत्या की गई थी. परिजनों ने मुकेश गुप्ता पर पद और पावर का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया है.

परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताते हुए जांच करने की मांग की गई थी. लेकिन इस मामले में जांच तो नहीं उल्टा मिक्की मेहता के परिवार वालों पर कई आरोप लगाकर गंभीर अपराध दर्ज कराने की बात लिखी हुई थी.

बता दें इसके पहले भी पिछले महीने विधानसभा सत्र के दौरान पूर्व गृहमंत्री और भाजपा विधायक ननकीराम कंवर ने मुख्यमंत्री को मुकेश गुप्ता के खिलाफ सात पेज का शिकायती पत्र सौंपा था. जिसमें मुकेश गुप्ता की कथित पत्नी मिक्की मेहता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का जिक्र किया गया था.