लखीमपुर-खीरी. यूपी में एक बार फिर भेड़ियों का आतंक देखने को मिल रहा है. जहां भेड़िये ने चारा लेने गए 8 लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में 8 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद लोगों के बीच खौफ का माहौल देखने को मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें- कहीं इलू-इलू तो नहीं चल रहा! बीवी को ससुराल लेने पहुंचा युवक, फिर साली को लेकर फरार हो गया जीजा, फिर…

बता दें कि पूरा मामला गांव मल्लबेहड़ का है. जहां कुछ ग्रामीण खेतों में चारा लेने के लिए गए थे. इस दौरान भेड़िए ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया. हमले में 8 ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गए. जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया. जिसके बाद सभी को इलाज के लिए एंबुलेंस से सीएचसी रमियाबेहड़ भेजा गया.

इसे भी पढ़ें- ‘मौत’ बांट रही UP सरकार! हर रोज कोई अपना पिता, कोई अपना पति तो कोई खो रहा अपना भाई, प्रदेश में 5 साल में गई रिकॉर्ड तोड़ जाने, क्या सरकार देगी इसका जवाब?

घटना में जगदीश, पुष्पा देवी, शिवरानी, बलराम, देवतादीन, देवकी, नेतराम और मूलेराम घायल हुए हैं. मामले की सूचना वन विभाग को दी गई है. जानकारी के अनुसार, एक महीने पहले गांव सुजानपुर में मां और उसकी बच्ची पर भेड़िए ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया था. अब जिले में फिर से दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है.