सोहराब आलम, मोतिहारी. Motihari News: मोतीहारी पुलिस ने एक बड़े शराब तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पूर्व जिला परिषद की पुत्री, एक न्यायालय का क्लर्क और उसकी पत्नी के साथ काफी संख्या में ब्रांडेड शराब की बोतलें बरामद की है. मोतिहारी पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता मानी जा रही है.

नए साल पर करनी थी शराब की डिलीवरी

बताया जा रहा है कि मोतिहारी के बंजरिया थाना के झखिया गांव इलाके में पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी की एक राजनीतिक दल से ताल्लुकात रखने वाली पूर्व जिला परिषद सदस्य मंजू देवी की बेटी पूजा कुमारी ,क्लर्क बाबूलाल साहनी और उसकी पत्नी उषा देवी ने नए वर्ष में शराब की डिलीवरी करने के लिए काफी संख्या में शराब की बोतलों का स्टॉक किया हुआ है. इन लोगों ने बिस्तर के नीचे अपने पलंग के दराज के नीचे बोरे और कार्टून में शराब को छुपा के रखा था, जिसे पुलिस ने छापेमारी करते हुए बरामद कर लिया है.

दो महिला और एक पुरुष गिरफ्तार

इसके साथ ही पुलिस ने मामले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, बंजरिया थाने इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है और काफी संख्या में विदेशी शराब की ब्रांडेड बोतलों के साथ-साथ मोबाइल और दो महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- घर से नाराज होकर रेलवे स्टेशन पहुंचे युवक ने पहले खाया जहर, फिर चाकू से काटा हाथ का नस, RPF-GRP की सूझबूझ से बची जान