India vs Australia 3rd Test: गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन भारत ने शानदार वापसी करते हुए फॉलोऑन का खतरा टाल दिया। टीम इंडिया ने 51/4 से शुरुआत की और स्टंप्स तक 9 विकेट पर 252 रन बना लिए। केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने अहम साझेदारी निभाते हुए टीम को संकट से बाहर निकाला। वहीं, आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह ने अंत में संयम दिखाकर फॉलोऑन के खतरे को टाल दिया। जैसे ही फॉलोऑन का खतरा टलने की पुष्टि हुई, ड्रेसिंग रूम में बैठे कोच गौतम गंभीर के साथ कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जोरदार तरीके से जश्न मनाया। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बता दें कि गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। भारत को फॉलोऑन से बचने के लिए 246 रन बनाने थे। केएल राहुल (84) और रवींद्र जडेजा (77) ने मिलकर टीम को इस स्कोर के करीब पहुंचा दिया, लेकिन दोनों आउट हो गए। 213 रन पर भारत के 9 विकेट गिर चुके थे। यहां से लगा कि भारतीय टीम फॉलोऑन खेलने पर मजबूर हो जाएगी, लेकिन आखिरी विकेट के लिए आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह ने नाबाद 39 रन की साझेदारी करके टीम की लाज बचा ली।

कोहली ने कोच गंभीर और कप्तान रोहित के साथ मनाया जश्न

गौरतलब है कि अपनी पारी के दौरान 11वें नंबर पर मैदान में उतरे आकाशदीप ने 75वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाया। पैट कमिंस की गेंद को उन्होंने गली के ऊपर से कट कर दिया। गेंद बाउंड्री के पार गई और भारत ने फॉलोऑन को बचा लिया। चौका लगते ही ड्रेसिंग रूम में मौजूद विराट कोहली और गौतम गंभीर ने जोरदार तरीके से हाथ मिलाया। रोहित शर्मा भी खुशी से हंसते नजर आए। वहीं, डगआउट में केएल राहुल सहित अन्य खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर आकाशदीप और बुमराह की सराहना की। इसके एक गेंद बाद उन्होंने पैट कमिंस पर मिडविकेट के ऊपर से लंबा छक्का लगाया। इन दोनों शॉट्स के बाद ड्रेसिंग रूम में कोहली का रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

देखें VIDEO –

कप्तान कमिंस ने झटके 4 विकेट

ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान कमिंस ने अब तक चार विकेट लिए हैं। वहीं, मिचेल स्टार्क को तीन विकेट मिले। जोश हेजलवुड और नाथन लियोन को एक-एक विकेट मिला।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H