Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 दिसंबर से प्रगति यात्रा पर निकलने वाले हैं. महिला संवाद कार्यक्रम से पहले उनकी ‘प्रगति यात्रा’ शुरू होगी. पहले चरण की यात्रा 23 से 28 दिसंबर तक चलेगी. इस दौरान सीएम नीतीश बेतिया, मोतिहारी, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली मुजफ्फरपुर में रहेंगे. 

जल्द जारी होगा अगला शेड्यूल 

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास कार्यों, सरकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे. योजनाएं जमीन पर कितनी सफल है. इसका फीडबैक लेंगे. आम लोगों की समस्याओं को सुनेंगे. प्रगति यात्रा के दौरान समीक्षात्मक बैठक करेंगे, जिसमें संबंधित जिले के प्रभारी मंत्री और जिले के निवासी मंत्री उपस्थित रहेंगे. स्थानीय सांसद, स्थानीय विधायक, स्थानीय पार्षद भी मौजूद रहेंगे. प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में नीतीश किन जिलों का दौरा करेंगे, उसका शेड्यूल भी जल्द जारी होने वाला है.

महिलाओं से होगा संवाद

बता दें कि नीतीश कुमार 15 दिसंबर से महिला संवाद कार्यक्रम में जाने वाले थे. इसके तहत विभिन्न जिलों का दौरा करते लेकिन यह अब जनवरी में होगा. CM नीतीश की प्रगति यात्रा उनके प्रस्तावित महिला संवाद कार्यक्रम से पूरी तरह अलग है. सूत्रों के अनुसार महिला संवाद कार्यक्रम जनवरी में आयोजित किया जाएगा.

225 करोड़ रुपये की मिली स्वीकृति

यह कार्यक्रम ग्रामीण विकास विभाग की ओर से सभी जिलों में आयोजित किए जाएंगे. इसमें महिलाओं से संवाद होगा. कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह-जीविका आदि से विभिन्न विषयों पर सीधे संवाद की योजना है. इस यात्रा के लिए कैबिनेट से नवंबर महीने में 225 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: घर में आग लगने से एक साथ मां-बेटी की जलकर मौत, मचा कोहराम