लखनऊ. सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती करना एक युवती को भारी पड़ गया. जहां एक युवक ने पहले युवती से दोस्ती की और फिर उसका मकान किराए पर लिया. जिसके बाद उसे चाभी देने के बहाने बुलाया और उसे कोलड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. जब युवती बदहवास हो गई तो उसका रेप किया और वीडियो रिकार्ड कर लिया. इतना ही नहीं वहशी ने उससे ब्लैकमेल करके 5 लाख रुपए भी ऐंठे. अब पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
बता दें कि पूरा मामला तेलीबाग का है. जहां रहने वाली एक युवती ने डेटिंग साइट के जरिए अंकित पांडेय नामक युवक से दोस्ती की. इस दौरान लड़के ने खुद को चार्टड अकाउंटेंट बताया. इचना ही नहीं उसने अपना सर्टिफिकेट भी भेजा. इस दौरान उसने अपना व्हाटसएप नम्बर देकर शादी करने की भी बात कही, लेकिन लड़की ने उसे मना कर दिया. उसके बाद युवक युवती के घर पहुंचा.
इसे भी पढ़ें- कहीं इलू-इलू तो नहीं चल रहा! बीवी को ससुराल लेने पहुंचा युवक, फिर साली को लेकर फरार हो गया जीजा, फिर…
इस दौरान अंकित ने घर आने के दौरान बताया कि उसके मकान की मरम्मत हो रही है. जिसके बाद उसने उनका मकान किराए पर मांगा. जिसके बाद युवती की मां ने वृंदावन कॉलोनी स्थित घर किराए पर दे दिया था. जिसके बाद एक दिन अंकित ने युवती को फोन किया औऱ चाभी लेने के लिए बुलाया. जब युवती वहां पहुंची तो उसे अंकित ने कोलड्रिंक पीने के लिए दिया. कोलड्रिंक पीते ही वह बदहवास हो गई. उसके बाद अंकित ने रेप कर फोटो और वीडियो रिकार्ड कर लिया.
उसके बाद अंकित फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा. वीडियो और फोटो न वायरल करने के बदले अंकित ने उससे 5 लाख 61 हजार रुपये वसूले. जिसके बाद युवती को ये भी पता चला कि अंकित और भी कई लड़कियों के साथ ऐसा कर चुका है. उसके बाद युवती ने मामले की जानकारी अपनी मां को दी. उसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आऱोपी अंकित पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें