शब्बीर अहमद, भोपाल। नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी प्रेमशंकर शुक्ला पर गबन के गंभीर आरोप लगे हैं। 3 सदस्यीय टीम घोटाले की जांच करेगी। नगर निगम ने जांच कमेटी का जिम्मा अपर आयुक्त निधि सिंह को दिया है। कमेटी में अपर आयुक्त वित्त गुणवंत सेवतकर और सहायक आयुक्त एकता अग्रवाल भी शामिल है। 

READ MROE: राजधानी में 4 साल की बच्ची से बैड टच का मामला: पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, चॉकलेट का लालच देकर की थी अपहरण की कोशिश  

दरअसल सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार की ओर से मुख्यमंत्री को गबन मामले की लिखित शिकायत की गई थी। विधायक डोडियार ने शुक्ला पर फर्जी बिल बनाकर लाखों रुपए का गबन करने के आरोप लगाए हैं। शुक्ला पर टेंट, माला और नाश्ते के फर्जी बिल बनाने के  आरोप लगे हैं।

READ MORE: MP में दर्दनाक हादसा: यात्रियों से भरी स्लीपर बस पलटी, 6 साल की बच्ची की मौत, 10 से ज्यादा घायल  

शिकायत में आरोप लगाए गए  हैं कि सालों से जनसंपर्क शाखा में जमे जनसंपर्क अधिकारी शुक्ला ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए टेंट, चाय-नाश्ते और स्वागत समारोह के नाम पर फूल मालाओं के लाखों रुपए के फर्जी बिल लगाकर राशि निकाली है। यही नहीं अन्य मदों की राशि भी जनसंपर्क विभाग में खर्च किए जाने के आरोप लगाए गए हैं। वहीं इस मामले में नगर निगम के अपर आयुक्त वरुण अवस्थी ने कहा कि शिकायत की जांच के लिए नियमानुसार जांच कमेटी बनाई गई है, जो जांच करके अपना प्रतिवेदन देगी। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m