रायपुर. संत गुरु घासीदास की 268वीं जयंती के अवसर पर आज छत्तीसगढ़ राज्य भर में विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी आज कोरबा और मुंगेली में गुरु घासीदास जयंती के कार्यक्रमों में शामिल होंगे. कांग्रेस पार्टी आज विरोध प्रदर्शन रैली निकालेगी. वहीं राजधानी में आज ‘देसी टॉक कवि सम्मेलन 5.0’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कवियों की महफिल सजेगी. इनके अलावा राजधानी में और भी कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. जानिए आज क्या कुछ होगा खास…
संत गुरु घासीदास जयंती
आज संत गुरु घासीदास जयंती पर पूरे प्रदेश के जैत खामों मे विशेष पूजा की जाएगी. गांव-गांव में जयंती को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. बता दें, उनका अवतरण 18 दिसंबर 1756 को गिररौधपुरी में हुआ था. इसलिए आज उनकी जयंती के अवसर पर रायपुर, महासमुंद समेत अन्य जिलों से हजारों की संख्या में लोग दर्शन के लिए गिरौधपुरी धाम पहुंच रहे है. राजधानी रायपुर में भी सतनामी समाज खमतराई द्वारा सुबह 5 बजे सतनाम भवन से प्रभात फेरी निकाली जाएगी. इसके बाद, 7 से 10 बजे तक मंगल भजन, दोपहर 12 बजे से गुरु गद्दी की पूजा, और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दौरा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज संत गुरु घासीदास जयंती के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए कोरबा और मुंगेली जाएंगे. सीएम साय 11 बजे कोरबा पहुंचेंगे, जहां वह गुरु घासीदास जयंती के आयोजन में भाग लेंगे. इसके बाद, वे मुंगेली और 3.20 बजे मोतिमपुर स्थित अमरटापु धाम जाएंगे. शाम 5 बजे वे रायपुर लौटेंगे.
कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन रैली
आज कांग्रेस पार्टी की ओर से एक प्रदर्शन रैली निकाली जाएगी, जो 11 बजे प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में अंबेडकर चौक से राजभवन तक जाएगी. रैली के दौरान कांग्रेसजन मणिपुर में अशांति और गौतम अडानी पर अमेरिका में दर्ज एफआईआर के विषय में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे.
‘देसी टॉक कवि सम्मेलन 5.0 का आयोजन
राजधानी के इंडोर स्टेडियम में आज NEWS 24 MP/CG और लल्लूराम डॉट कॉम की तरफ से ‘देसी टॉक कवि सम्मेलन 5.0’ का आयोजन किया जा रहा है. इस बार कवि सम्मेलन में वीर रस के कवि डॉ हरिओम पंवार, हास्य व्यंग के कवि डॉ सुनील जोगी, डॉ सुरेंद्र दुबे, श्रृंगार रस की कवियित्री अनामिका जैन, हास्य व्यंग अनिल चौबे, गीतकार स्वयं श्रीवास्तव और रमेश विश्वहार शामिल होंगे.
स्वर्णप्राशन का आयोजन
रायपुर के शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में आज बच्चों के लिए स्वर्णप्राशन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. यह कार्यक्रम बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से किया जा रहा है. स्वर्णप्राशन के साथ-साथ बच्चों को बाल रक्षा किट भी वितरित की जाएगी.
गुरु घासीदास साहित्य संगोष्ठी
गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी द्वारा गुरु घासीदास की 268वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक राष्ट्र स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. यह संगोष्ठी मिनीमाता गुरु घासीदास अकादमी भवन, न्यू राजेंद्रनगर में दोपहर 2 बजे से होगी.
उषा बारले के नायक कार्यक्रम
ओम जय जागृति मिनी माता नवयुवक मंडल समिति द्वारा गुरु घासीदास जयंती के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. पद्मभूषण उषा बारले द्वारा छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक प्रस्तुति मिनी माता चौक, गुढ़ियारी में रात 10 बजे से होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें