विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन हंगामे और चुटीली बातों से भरा रहा. कांग्रेस विधायक आराधना सिंह की ओर से सरकार के बिजली विभाग की निजीकरण मुद्दे के बाद अब समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और गाजीपुर से विधायक ओम प्रकाश सिंह ने अपने जिले की बदहाल बिजली की व्यवस्था की बात सदन में उठाई, और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा पर आरोप लगाया कि भाजपा शासन में एक लाइट और पंखा चलाने वाले लोगों का बिल भी 6 हजार तक आ रहा है. ये सरकार गरीबों का सुख चैन छीन रही है.

ऊर्जा मंत्री मोदी के खास: ओम प्रकाश सिंह

सपा नेता ओम प्रकाश सिंह ने सदन में ऊर्जा मंत्री को मोदी का खास बताते हुए कहा- वो सबसे ज़्यादा दिल्ली में ही रहते हैं. चुकी ऊर्जा मंत्री इससे पहले गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी होने के साथ पीएमओ में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं ऐसे में राज्य के मुखिया के साथ से ज़्यादा वो मोदी के बारे में ध्यान रखते हैं.

READ MORE: यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र: योगी सरकार में कानून व्यवस्था सबसे मजबूत, महिलाओं पर अत्याचार का आंकड़ा कम!

एके शर्मा के जवाब से ठहाकों में गूंज गया सदन

विधायक ओम प्रकाश सिंह के बयान का जवाब देने हुए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा- वो सबसे कम दिल्ली जाने वाले नेताओं में शुमार हैं जबकि, इस बात की तस्दीक मुख्यमंत्री भी करते हैं. ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में ही हम सभी लोग काम करते हैं उन्होंने विधायक ओम प्रकाश सिंह को मंथरा की संज्ञा देते हुए मंत्री और मुख्यमंत्री के बीच झगड़ा लगाने वाला बताया. इस संज्ञा को सुनते ही सदन ठहाकों से गूंज गया.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m