अजयारविंद नामदेव, शहडोल। एक दूजे संग जीवन भर साथ निभाने की कसमें खाने वाले पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या कर दी. दरअसल पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, तभी उनकी बेटी ने माता-पिता के बीच चल रहे विवाद की जानकारी अपने मामा को दी. जब तक मामा घर आते इसके पहले ही पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी.

बता दें कि घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी बस्ती सत्य टॉकीज के पास की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र बैगा और उसकी 35 वर्षीय पत्नी सोमवती के बीच बीती रात किसी बात को लेकर बाद हो गया. गुस्साएं पति ने पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद पुलिस पत्नी को लहूलुहान हालत में अस्पताल लेकर पहुंची. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें- अश्लील वीडियो के साथ भजन लगाकर किया वायरलः आरोपी अख्तर के खिलाफ FIR, हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश

इधर, कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है. इस मामले में थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी का कहना है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. इस पूरे मामले में आरोपी पति के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें- नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी पर गबन का आरोप, 3 सदस्यीय कमेटी करेगी घोटाले की जांच      

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m