बलिया. यूपी में अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए लगातार बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान प्रशासन का बुलडोजर भाजपा कैंप कार्यालय जा पहुंचा और अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया. बुलडोजर कार्रवाई के बाद भाजपा के नेता कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं. साथ ही कार्रवाई की निंदा कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘बाबा राज’ में महिलाएं कहां सुरक्षित हैं? दबंगों ने पहले युवती से की छेड़छाड़, फिर सरेराह बेरहमी से पिटाई कर तेजाब से नहलाने की दी धमकी, क्या यही ‘सुशासन’ है!

बता दें कि बलिया जिला प्रशासन जिले में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है. इस दौरान चित्तू पांडे इलाके के इंदिरा मार्केट में स्थित भाजपा कैंप कार्यालय पर पहुंचकर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भाजपा कैंप कार्यालय को अवैध बताकर बुलडोजर की कार्रवाई कर दी. इस दौरान यूपी पुलिस के कई पुलिसकर्मी भी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें- डेटिंग ऐप की डर्टी पिक्चरः पहले युवती से की दोस्ती, किराए पर लिया उसका मकान, फिर इस बहाने बुलाकर किया रेप, जानिए दरिंदगी की पूरी कहानी…

वहीं बुलडोजर कार्रवाई के बाद भाजपा के नेताओं ने इसकी निंदा की. भाजपा नेताओं का कहना है कि ये कार्यालय 4 दशक से था. प्रशासन ने गलत तरीके से बुलडोजर की कार्रवाई की है. इतना ही नहीं उन्होंने इस कार्रवाई को अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट और सिटी मजिस्ट्रेट के भ्रष्टाचार का कारनामा करार दिया है.