लखनऊ। आज यूपी कांग्रेस विधानसभा का घेराव करने वाली है। जिस पर वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि उनके पास कोई काम नहीं है इसलिए यही काम वे दिल्ली में कर रहे हैं और यही काम वो यहां कर रहे है। उन्हें किसी की समस्या से कोई लेना देना नहीं है वे बस हल्ला मचाना चाहते है।
कांग्रेस को नोटिस देने को लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि उन्हें विधानसभा में अपनी बात रखने का मौका दिया जाता है। उनके नेता किसी भी चीज को संवाद से या फिर कानून तरीके से सुलझाना नहीं चाहते है, वो केवल हल्ला मचाने चाहते है। जनहित की समस्या से उन्हें कोई लेना देना नहीं है वे केवल अखबारों की सुर्खियां लूटना चाहते हैं। वहीं वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर उन्होंने कहा, “हम इसका स्वागत करते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हैं, हमारे विकास का पहिया तेजी से घुमे। ये बहुत स्वागत योग्य कदम है।
अजय राय ने भाजपा पर बोला तीखा हमला
इधर, भाजपा पर हमला बोलते हुए यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं को कोई रोक नहीं पाएगा। प्रदेश की जनता, महिला और युवा वर्ग के लोग इस सरकार से परेशान है। भाजपा सरकार ने पूरी तरह से राज्य को बर्बाद कर दिया है। सरकार को घुटने पर लाएंगे और उनसे जवाब मांगेंगे।
READ MORE : रफ्तार का कहरः डंपर ने कार को मारी ठोकर, महिला सिपाही की मौत, ड्राइवर घायल, मंजर देख सहम उठे लोग
अजय राय ने कहा कि योगी सरकार कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम से घबराई हुई है। पुलिस के माध्यम से कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को डरा धमकाकर विधानसभा घेराव में शामिल होने पर आने के लिए रोक जा रहा है लेकिन हम डरने वाले नहीं है। जनता को न्याय दिलाने के लिए हम किसी भी हद तक जा सकते है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक