हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है। जहां जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर्स छात्रों पर मारपीट करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रों ने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से शिकायत की है। सोशल साइट X पर पोस्ट करते हुए छात्रों ने लिखा है कि रात 10.30 बजे उन्हें बुलाया और सिर झुकाकर खड़ा कर दिया जाता है। सुबह 5-6 बजे नशा उतरने तक सीनियर उनकी पिटाई करते हैं। 

असहज कपड़ों में छत पर बुलाते हैं सीनियर्स

पीड़ित जूनियर छात्रों ने बताया कि उन्हें 6-6 घंटे तक रूफटॉप पर सिर झुकाकर खड़ा रखा जाता है। असहज कपड़ों में छत पर बुलाते हैं। शहर में कहीं रावण की लंका है तो वह कॉलेज का बॉयज हॉस्टल है। जहां सिर्फ सीनियर्स का नियंत्रण है। जानकारी के मुताबिक इन्हीं कारणों से इस वर्ष 30 छात्रों ने हॉस्टल छोड़ दिया है। हालांकि यह रैगिंग कब हुई, सोशल मीडिया पोस्ट पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। वहीं मेडिकल कॉलेज प्रबंधन और वार्डन से भी किसी तरह की शिकायत नहीं की गई है।

सीएम डॉ मोहन यादव से लगाई न्याय की गुहार

एमजीएम मेडिकल कॉलेज के रैगिंग से पीड़ित छात्रों ने सोशल मीडिया X के माध्यम से सीएम डॉ मोहन यादव से उनकी सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है। छात्रों ने मुख्यमंत्री से हॉस्टल का दौरा कर रैगिंग बंद करने की मांग की है। सीनियर्स के डर के कारण छात्र सामने नहीं आ रहे हैं। प्लीज हेल्प मी के नाम से पीड़ित छात्र ट्विटर अकाउंट चला रहे हैं। एमजीएम कॉलेज में अभी तक डीन की नियुक्ति नहीं हुई है। जिसके कारण रैगिंग के शिकार छात्र जिम्मेदारों तक नहीं पहुंच रहे हैं। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m