शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां शहर के कई जगहों पर इनकम टैक्स (Income Tax Raid) ने छापेमार कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि बिल्डरों के ठिकानों पर दबिश दी गई। सुबह तड़के इनकम टैक्स की कार्रवाई से शहरभर में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल आईटी टीम की सर्चिंग जारी है।

प्रदेश की राजधानी भोपाल में तड़के सुबह इनकम टैक्स ने दबिश दी। शहर में कई जगहों पर आईटी ने छापेमार कार्रवाई की। कस्तूरबा नगर, एमपी नगर समेत कई जगह पर IT अधिकारियों ने रेड मारी। बताया जा रहा है कि त्रिशूल कंस्ट्रक्शन और क्वालिटी कंस्ट्रक्शन के यहां छापा पड़ा है। रिटायर्ट आईएएस अधिकारी से संपर्क बताया जा रहा है।

भोपाल के व्यवसाई के ग्वालियर स्थित निवास पर भी ईडी ने छापा मारा है। ग्वालियर में दो जगहों पर सुबह से कार्रवाई जारी है। शहर के डीबी सिटी और उपनगर ग्वालियर के कोटा वाला मोहल्ला में आईटी की टीम ने दबिश दी है। बताया जा रहा है कि राजवीर सिंह सिकरवार के निवास पर कार्रवाई जारी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m