पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में भी ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। दिसंबर महीने में पंजाब और अबोहर में सुबह के समय बर्फ की चादर फसलों और वाहनों पर दिखाई दे रही है। इस तेज ठंड के चलते आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान हो रहा है।
सुबह-सुबह फसलों और वाहनों पर सफेद बर्फ की चादर दिखना अब आम बात हो गई है। इसके चलते अबोहर क्षेत्र में किन्नू, चने और सरसों की फसलें बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं।
गांव ताजा पत्ती के किसान छिंदर पाल ने जानकारी दी कि पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे सुबह के समय जमीन पर धुंध की परत जम जाती है और फसलों पर बर्फ देखी जा सकती है। उन्होंने बताया कि इसका सबसे अधिक असर सरसों और आलू की फसलों पर पड़ने की संभावना है। यदि आने वाले दिनों में ठंड का यह असर कम नहीं हुआ, तो गेहूं की फसल को भी नुकसान हो सकता है।
गांव साधुलशहर के किसान शिव प्रकाश ने बताया कि साधुलशहर और संघरिया क्षेत्र में पिछले तीन-चार दिनों से भीषण ठंड पड़ रही है। इसका प्रभाव गेहूं, सरसों और चने की फसलों पर पड़ रहा है। धुंध के कारण गेहूं की बढ़त रुक गई है। सुबह के समय कारों की छतों पर बर्फ जमी हुई दिखाई देती है। ठंड बच्चों और बुजुर्गों को भी बीमार कर रही है।
पंजाब में सर्द लहर का अलर्ट
पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला और एसएएस नगर में सर्द लहर का अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब का तापमान लगातार गिर रहा है और ठंड बढ़ने के आसार हैं। हाल ही में पंजाब के फरीदकोट में तापमान शून्य के करीब पहुंच गया। सोमवार सुबह यहां का तापमान 0.6 डिग्री दर्ज किया गया।
- Rajasthan News: बाड़मेर कलेक्टर का बड़ा कदम, 100 गांवों में रात का कर्फ्यू, बिना अनुमति नहीं होगी आवाजाही…
- NGT के नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां : सोन नदी में लगातार हो रहा अवैध खनन, खनन निदेशालय पहुंचा मामला
- Urfi Javed के फोटो पर Pratyusha Banerjee के एक्स बॉयफ्रेंड ने किया ऐसा कमेंट, एक्ट्रेस ने कहा- जेल ही सही जगह …
- ‘न पानी है, न बीज है लेकिन सूबे के राजा…’, विधान पार्षद महेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा पर उठाया सवाल
- खाकी की गर्मी है क्या! दोस्त की पैरवी करने पहुंचे युवक पर अतिरिक्त निरीक्षक ने की थप्पड़ों की बारिश, देखें पीटने का VIDEO