पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में भी ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। दिसंबर महीने में पंजाब और अबोहर में सुबह के समय बर्फ की चादर फसलों और वाहनों पर दिखाई दे रही है। इस तेज ठंड के चलते आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान हो रहा है।
सुबह-सुबह फसलों और वाहनों पर सफेद बर्फ की चादर दिखना अब आम बात हो गई है। इसके चलते अबोहर क्षेत्र में किन्नू, चने और सरसों की फसलें बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं।
गांव ताजा पत्ती के किसान छिंदर पाल ने जानकारी दी कि पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे सुबह के समय जमीन पर धुंध की परत जम जाती है और फसलों पर बर्फ देखी जा सकती है। उन्होंने बताया कि इसका सबसे अधिक असर सरसों और आलू की फसलों पर पड़ने की संभावना है। यदि आने वाले दिनों में ठंड का यह असर कम नहीं हुआ, तो गेहूं की फसल को भी नुकसान हो सकता है।
गांव साधुलशहर के किसान शिव प्रकाश ने बताया कि साधुलशहर और संघरिया क्षेत्र में पिछले तीन-चार दिनों से भीषण ठंड पड़ रही है। इसका प्रभाव गेहूं, सरसों और चने की फसलों पर पड़ रहा है। धुंध के कारण गेहूं की बढ़त रुक गई है। सुबह के समय कारों की छतों पर बर्फ जमी हुई दिखाई देती है। ठंड बच्चों और बुजुर्गों को भी बीमार कर रही है।

पंजाब में सर्द लहर का अलर्ट
पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला और एसएएस नगर में सर्द लहर का अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब का तापमान लगातार गिर रहा है और ठंड बढ़ने के आसार हैं। हाल ही में पंजाब के फरीदकोट में तापमान शून्य के करीब पहुंच गया। सोमवार सुबह यहां का तापमान 0.6 डिग्री दर्ज किया गया।
- ‘जन जन की सरकार-जन जन के द्वार’ : घर-घर तक पहुंचेगी केंद्र और राज्य की योजनाएं, 45 दिनों तक चलेगा विशेष अभियान
- चाकू की नोक पर लूट, पाइप से चूसा डीजल: शहडोल हाईवे पर सक्रिय गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 10 किलोमीटर पीछा कर जंगल में की घेराबंदी
- CG News : युवती को प्रेग्नेंट करो और मुंह मांगी रकम ले जाओ…ठगों के जाल में फंसकर युवक ने कर ली आत्महत्या, पढ़िए पूरी कहानी…
- मिनिस्टर, MLA को जवाब देने ऊर्जा विभाग ने भेज दिया मैकेनिक, मंत्री विजय शाह ने कहा- मजाक बना रखा है, तुम जाओ… मेरे मुंह से अपशब्द निकल जाएगा
- छत्तीसगढ़ में खुला मध्य भारत का पहला क्लीनिकल फॉरेंसिक लैब : स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने किया शुभारंभ, कहा – फॉरेंसिक जांच के लिए अब दिल्ली, मुंबई पर नहीं रहना पड़ेगा निर्भर



