पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में भी ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। दिसंबर महीने में पंजाब और अबोहर में सुबह के समय बर्फ की चादर फसलों और वाहनों पर दिखाई दे रही है। इस तेज ठंड के चलते आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान हो रहा है।
सुबह-सुबह फसलों और वाहनों पर सफेद बर्फ की चादर दिखना अब आम बात हो गई है। इसके चलते अबोहर क्षेत्र में किन्नू, चने और सरसों की फसलें बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं।
गांव ताजा पत्ती के किसान छिंदर पाल ने जानकारी दी कि पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे सुबह के समय जमीन पर धुंध की परत जम जाती है और फसलों पर बर्फ देखी जा सकती है। उन्होंने बताया कि इसका सबसे अधिक असर सरसों और आलू की फसलों पर पड़ने की संभावना है। यदि आने वाले दिनों में ठंड का यह असर कम नहीं हुआ, तो गेहूं की फसल को भी नुकसान हो सकता है।
गांव साधुलशहर के किसान शिव प्रकाश ने बताया कि साधुलशहर और संघरिया क्षेत्र में पिछले तीन-चार दिनों से भीषण ठंड पड़ रही है। इसका प्रभाव गेहूं, सरसों और चने की फसलों पर पड़ रहा है। धुंध के कारण गेहूं की बढ़त रुक गई है। सुबह के समय कारों की छतों पर बर्फ जमी हुई दिखाई देती है। ठंड बच्चों और बुजुर्गों को भी बीमार कर रही है।

पंजाब में सर्द लहर का अलर्ट
पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला और एसएएस नगर में सर्द लहर का अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब का तापमान लगातार गिर रहा है और ठंड बढ़ने के आसार हैं। हाल ही में पंजाब के फरीदकोट में तापमान शून्य के करीब पहुंच गया। सोमवार सुबह यहां का तापमान 0.6 डिग्री दर्ज किया गया।
- घर पर सत्यनारायण कथा है, अफसर-कर्मचारी मौजूद रहें… PWD चीफ इंजीनियर का अजब-गजब नोटशीट वायरल, ‘महाप्रसाद’ लेने बुलाया घर
- Nepal Protest Live: नेपाल में हालात बेकाबू, संसद में घुसे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने की फायरिंग, 10 लोगों की मौत, 200 से ज्यादा घायल, सोशल मीडिया बैन-भ्रष्टाचार के खिलाफ हजारों युवाओं का काठमांडू में प्रदर्शन जारी
- नरसिंहपुर में किसानों का अनोखा प्रदर्शन: कलेक्टर परिसर में गधों से की प्रार्थना, कहा- प्रशासन तो नहीं सुन रहा…
- मैं उत्तराखंड का बर्बाद कृषक… हरीश रावत बने किसानों की आवाज, सीएम से कहा- ऋण माफी, ब्याज मुक्त ऋण जैसी घोषणाएं करिए ताकि मैं जीने की कुछ हिम्मत बांध सकूं
- Bihar Crime: पटना में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी