Flexi Cap Fund Investment: अगर आपको शेयर बाजार के बारे में कम जानकारी है, तो आप म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. म्यूचुअल फंड के फ्लेक्सी-कैप फंड में निवेश करके आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इस कैटेगरी ने पिछले 1 साल में 45  प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है. आज हम आपको फ्लेक्सी कैप फंड के बारे में बता रहे हैं.

सबसे पहले जानते हैं कि फ्लेक्सी-कैप फंड क्या है?

Flexi Cap  एक इक्विटी म्यूचुअल फंड (equity mutual fund) है, जिसमें निवेश करने की लचीलापन होता है. इसमें फंड मैनेजर अपने (Flexi Cap Fund Investment) विवेक के अनुसार निवेशक के पैसे को स्मॉल, मिड या लार्ज कैप में निवेश करता है. इसमें फंड मैनेजर (mutual fund) इस बात के लिए बाध्य नहीं होता कि उसे किस फंड कैटेगरी में (fund category) कितना निवेश करना है.

किसे इस स्कीम में निवेश करना चाहिए?

अगर आप इक्विटी फंड में निवेश करना चाहते हैं, लेकिन ज्यादा जोखिम नहीं उठाना चाहते, तो आप टॉप रेटेड फ्लेक्सी-कैप फंड में निवेश कर सकते हैं. ये फंड मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से भी काफी डायवर्सिफाइड होते हैं.

बाजार में स्थिरता होने पर ये फंड स्मॉल और मिड-कैप फंड की तुलना में कम रिटर्न दे सकते हैं, लेकिन अस्थिर बाजार स्थितियों में ये फंड कम जोखिम वाले होते हैं. इसलिए, अगर आप ऐसा फंड चाहते हैं जिसमें जोखिम कम हो, तो आप फ्लेक्सी कैप फंड में निवेश कर सकते हैं.

लंबी अवधि के लिए इनमें निवेश करना सही है

पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट और ऑप्टिमा मनी मैनेजर्स के संस्थापक और सीईओ पंकज मठपाल कहते हैं कि इन स्कीम में कम से कम 5 साल की समयावधि को ध्यान में रखते हुए निवेश करना चाहिए. हो सकता है कि यह कैटेगरी छोटी अवधि में अच्छा प्रदर्शन न करे, लेकिन लंबी अवधि में यह आपको बेहतर रिटर्न दे सकती है.

एसआईपी के जरिए निवेश करना बेहतर रहेगा

विशेषज्ञों के मुताबिक, म्यूचुअल फंड में एक बार में पैसा लगाने के बजाय सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी एसआईपी के जरिए निवेश करना चाहिए.