वाराणसी. एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आय़ा है. ताज होटल में एक युवक 4 दिन रुका और जमकर खाया-पिया. उसके बाद युवक बिना बिल चुकाए, वहां से रफूचक्कर हो गया और बिल भी पूरे 2 लाख का. घटना के बाद होटल मैनेजर ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. अब पुलिस फरार युवक की तलाश में जुटी गई है.

इसे भी पढ़ें- मैं विधायक योगेश वर्मा नहीं हूं… कोई कंकड़ फेंकेगा तो जवाब पत्थर से मिलेगा’, भ्रष्टाचार से घिरे मंत्री आशीष पटेल ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल

बता दें कि पूरा मामला होटल ताज गंगेज का है. जहां 14 अक्टूबर को संजय सार्थक नामक एक युवक ओड़िशा से ठहरने के लिए पहुंचा और वह होटल के रूम नंबर 127 में 4 दिन तक रुका. इस दौरान उसने जमकर मौज किया. उसके बाद बिना बिल दिए वहां से फरार हो गया. युवक ने होटल को पूरे 2 लाख रुपए की चपत लगाई है.

इसे भी पढ़ें- कायर और डरी हुई है योगी सरकार…विधानसभा का घेराव करने से पहले कांग्रेस प्रभारी अविनाश पाण्डेय का करारा हमला, दे डाली खुली चेतावनी

होटल मैनेजर की शिकायत के अनुसार, युवक के होटल में रुकने का बिल 167796 रुपए हुआ था. वहीं उसके खाने का बिल 36750 रुपया हुआ था, जो कुल मिलाकर 204521 हुआ. जिसका भुगतान किए बिना युवक फरार हो गया. जब होटल मैनेजर ने उसका रूम चेक किया तो वहां केवस कुछ कपड़े ही मिले. जिसके बाद मैनेजर ने अब मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.