Bihar News: सहरसा जिले से प्यार का एक अजब-गजब मामला देखने को मिला है. यहां से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. सहरसा के एक गांव में 3 बच्चों की मां से 2 बच्चों का बाप मिलने जाता है. दोनों प्रेमी और प्रेमिका हैं. दोनों को मिलते हुए ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद दोनों को खंभे से बांध दिया.
एक दूसरे से करते थे प्यार
यह पूरा मामला सहरसा नगर-निगम वार्ड नंबर 22 से सामने आया है. थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर वार्ड नंबर 22 सूतिहार टोला में देर रात्रि 3 बच्चों की मां और 2 बच्चों के पिता की शादी ग्रामीणों ने करा दी. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों करीब 3 सालों से एक दूसरे से प्यार करते थे.
प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी
2 बच्चों का पिता अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए देर रात को उसके घर पहुंचा था. इस दौरान घर के लोगों को पता चल गया. इसके बाद घर वालों और ग्रामीणों ने बिजली पोल के खंभे में प्रेमी और प्रेमिका को बांध दिया. घटना की जानकारी मिलते ही बैजनाथपुर पुलिस अपने बल के साथ घटनास्थल पहुंची.
ये भी पढ़ें- Bihar News: हाजीपुर में वकील के घर NIA की छापेमारी, रेड से मचा हड़कंप
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें