शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा शीतकालीन का आज तीसरा दिन है। सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा शुरू हो गई है। उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने सरकार को संकल्प पत्र में किए गए वादों को याद दिलाया। विधानसभा की कार्यवाही दोपहर तीन बजे तक स्थगित कर दी गई है।

अमित शाह के बयान पर कांग्रेस ने किया हंगामा

बुधवार सुबह 11 बजे एमपी विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू हुई। आज फिर कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन किया। विधानसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर जमकर हंगामा हुआ। दोनों ही दलों के विधायक आसंदी तक जा पहुंचे। इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने वॉकआउट कर दिया। ‘अमित शाह माफी मांगों’ के नारे लगाते हुए सदन से बाहर निकल गए। हंगामे के बीच विधानसभा की कार्रवाई 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।

ये भी पढ़ें: एमपी विधानसभा में अमित शाह के बयान पर हंगामा: केंद्रीय गृहमंत्री माफी मांगों को लगाए नारे, कांग्रेस ने सदन से किया वॉकआउट, 10 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित

दूसरे सदन की एमपी विधानसभा में करना गलत- मंत्री कैलाश

सदन की कार्यवाही को 10 मिनट के बाद फिर से शुरू की गई। कांग्रेस के द्वारा सदन की चर्चा एमपी विधानसभा में करने पर बीजेपी का बयान सामने आया। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बिना विधानसभा अध्यक्ष की अनुमति के किसी दूसरे सदन की चर्चा करना, किसी व्यक्ति विशेष के कथन की चर्चा करना गलत है।

ये भी पढ़ें: शरीर पर पोस्टर लगाकर मौन धरने पर बैठे BAP विधायक: गालीबाज डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग, डोडियार बोले- कानून से चलेगा सदन

अनुपूरक बजट पर 4 घंटे तक होगी चर्चा

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने अनुपूरक बजट पेश किया था। साल 2024-2025 के लिए 22 हजार 460 करोड़ का सप्लीमेंट्री बजट पटल पर रखा गया है। बजट पर चर्चा के लिए आज तीसरे दिन 4 घंटे का समय निर्धारित किया गया है।

ये भी पढ़ें: MP में डिजिटल अरेस्ट के 26 मामले: 12 करोड़ 62 लाख की हुई ठगी, सबसे अधिक केस भोपाल में, विधानसभा में सरकार ने दी जानकारी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m