कुंदन कुमार/पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने परीक्षार्थियों द्वारा बीपीएससी की परीक्षा रद्द करने के मामले पर कहा कि बीपीएससी इस संबंध में सक्षम है और वह अपने माध्यम से बताएगी. उन्होंने कहा कि बीपीएससी के अध्यक्ष बताएंगे, उन्होंने क्या बदलाव किए हैं. आने वाले दिनों में ताकि बिल्कुल पारदर्शी तरीके से कदाचार मुक्त परीक्षा हो सके. 

छात्रों के साथ किया जाएगा न्याय 

वहीं, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में छात्र 4 दिनों से अनशन पर बैठे हैं और लगातार विश्वविद्यालय के कुलपति एवं बीडी कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ अनियमितता की शिकायत पर उन्होंने कहा कि हमने भी पढ़ा है और छात्रों से अनुरोध होगा कि जो भी कमियां पाए हैं, जो भी शिकायतें हैं, उसका निराकरण निश्चित तौर पर हम कोशिश करेंगे की दूर हो जाए और इस संबंध में कुलपति से बात करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा है कि जो भी कदाचार के मामले हैं, उसकी जांच करा कर छात्रों के साथ न्याय किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Bihar News: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कांग्रेस और राजद को लेकर कह दी यह बड़ी बात…