Bihar News: राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा को लेकर बड़ा बयान दिया है. आज बुधवार (18 दिसंबर) को पटना में IANS से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) कई बार यात्रा का नाम बदल चुके हैं और तेजस्वी यादव ने जब ‘माई-बहिन मान योजना’ की घोषणा की तो वे डर गए.
‘तेजस्वी की घोषणा से डर गए सीएम’
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि, मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) कई बार यात्रा का नाम बदल चुके हैं और तेजस्वी यादव ने जब ‘माई-बहिन मान योजना’ की घोषणा की तो वे डर गए और महिला संवाद यात्रा खत्म कर ‘प्रगति यात्रा’ शुरू कर दी, जिस व्यक्ति ने पिछले 20 साल में बिहार की हालत खराब कर दी है. वे इस प्रगति यात्रा से क्या प्रगति दिखाएंगे?.
बता दें कि महिला संवाद यात्रा को टालने के बाद सीएम नीतीश कुमार अब प्रगति यात्रा पर निकलने वाले हैं. जिसकी शुरुआत 23 दिसंबर से होगी. सीएम नीतीश की इस यात्रा को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है.
सीएम नीतीश के यात्रा का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्रा के पहले दिन पश्चिम चंपारण जाएंगे और रात्रि विश्राम बाल्मीकि नगर में करेंगे. वहीं, दूसरे दिन यानी मंगलवार को पूर्वी चंपारण में यात्रा करेंगे और फिर पटना लौट जाएंगे.
उसके बाद फिर 26 दिसंबर को सीएम नीतीश कुमार शिवहर और सीतामढ़ी में यात्रा करेंगे और पटना वापस आ जाएंगे. फिर 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री मुजफ्फरपुर में यात्रा करेंगे और फिर पटना लौटेंगे वैसे ही मुख्यमंत्री शनिवार यानी 28 दिसंबर को वैशाली जाएंगे और वैशाली के बाद फिर पटना लौटेंगे. मुख्यमंत्री के इस यात्रा का नाम प्रगति यात्रा दिया गया है. इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं का समीक्षा भी करेंगे.
ये भी पढ़ें- पटना में सत्याग्रह पर बैठे अभ्यर्थी, BPSC 70वीं की पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें