जयपुर. राजधानी जयपुर में दहेज के चलते युवती की हत्या का मामला सामने आया है. मृतका के पिता ने पति और ससुराल वालों पर बेटी को मारकर फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है. पिता ने कहा कि बेटी के शरीर पर चोट के निशान थे. पिछले कई महीने से उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था.

मृतका ने की थी लव मैरिज

युवती के पिता ने दावा किया कि हत्या के कुछ देर पहले बेटी ने चचेरे भाई को फोन कर बताया था कि अगर पैसे नहीं दिए तो उसके ससुराल वाले उसे मार देंगे। इसके बाद उन्हें बेटी की मौत की सूचना मिली। पिता अशोक तंवर ने बताया कि बेटी ने लव मैरिज की थी। हमने इस शादी को स्वीकार भी कर लिया था, लेकिन दहेज के लोभियों ने मेरी बेटी की जान ले ली। पिता ने कहा कि पिछले साल बेटी हर्षिता तंवर लापता हो गई थी। एक महीने तक तलाश करने पर भी उसका पता नहीं चल पाया। इसके बाद एक दिन बेटी ने फोन पर बताया कि उसने पंकज मोदी के साथ लव मैरिज कर ली है और अब जयपुर स्थित उसके घर में साथ रह रही है। इसके बाद बेटी और दामाद का घर आना-जाना शुरू हो गया।

थाने में मामला दर्ज

उन्होंने कहा कि शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वाले दहेज के लिए बेटी को प्रताड़ित करने लगे। कई दिनों तक बेटी ने इस बात को सहा। हालांकि बाद में उसने हमसे कहा कि ससुराल वाले पांच लाख रुपए मांग रहे हैं। हमने बेटी की खुशी के लिए 5 लाख रुपए दे दिए, लेकिन इसके बाद भी बेटी पर अत्याचार नहीं थमा। उन्होंने बताया कि हमें अस्पताल से फोन पर सूचना मिली थी कि बेटी की मौत हो चुकी है। इस घटना के बाद मृतका के पिता ने रामनगरिया थाने में दामाद पंकज समेत उसके परिवार के खिलाफ दहेज के लिए हत्या करने का मामला दर्ज करवाया गया था। मामला दर्ज होने के बाद 17 दिसंबर को एफएसएल टीम सीबीआई कॉलोनी पहुंचीं और सबूत जुटाए।