चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के तेजाजी नगर पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली बाग टांडा की शातिर गैंग को पकड़ा है। पुलिस ने इस मामले में दो सगे भाइयों और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से 5 लाख 50 हजार के सोने-चांदी के आभूषण और अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं।
श्री राम जल कलश यात्रा का समापन, CM डॉ. मोहन यादव होंगे शामिल, विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास
डीसीपी विनोद मीना ने बताया कि, क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस सक्रिय थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि बाग टांडा के सक्रिय बदमाश सीमावर्ती इलाकों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने सेज यूनिवर्सिटी की पहाड़ी के पास छिपे तीन बदमाशों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों में करन सिंह, पंकज सिंह और शेरू निवासी बाग टांडा शामिल हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने अलग-अलग क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस जांच में सामने आया कि इन आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है और चोरी के सामान की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक