कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जबलपुर में एडवोकेट जनरल ऑफिस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। महाधिवक्ता द्वारा अभिनंदन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का मजाकिया लहजा देखने को मिला। उन्होंने कहा कि, ‘महाधिवक्ता जी को बोलते हुए सुना तो लगा भविष्य के लिए हमें एक उम्मीदवार मिल गया’।

अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मजाकिया लहजा में कहा कि, महाधिवक्ता जी को बोलते हुए सुना तो लगा, भविष्य के लिए हमें एक उम्मीदवार मिल गया। मुझे उनको उम्मीदवार बनाने में दिक्कत नहीं, लेकिन यहां के नेताओं को दिक्कत हो जाए तो एक अलग बात है।

मंडी में हम्मालों का हंगामा: हम्माली बढ़ाने को लेकर अड़े, मौके पर मौजूद पुलिस बल

उन्होंने आगे कहा कार्यक्रम में आकर डूबने का अपना मजा है। नैतिक मूल्यों के बिना योग्यता का आकलन करना अधूरा है। जहां प्रधानमंत्री के खिलाफ भी फैसला लेने का अधिकार वह सिर्फ भारत में हो सकता है। न्यायपालिका के बहुत से अतीत के ऐसे फैसले हैं जो गौरव का पल याद दिलाते हैं। उन्होंने कहा दुनिया के अलग-अलग देशों में हमारी भारतीय न्यायपालिका ने अलग पहचान बनाई है। कानून हम बनाते हैं लेकिन उसकी सही व्याख्या हमारी भारतीय न्यायपालिका करती है। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत, महाधिवक्ता प्रशांत सिंह सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m