भोपाल। मध्य प्रदेश में बुधवार से ठंड के तेवर थोड़े नरम पड़े है। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों के न्यूनतम तापमान में से दो से तीन डिग्री बढ़ोतरी देखने को मिली है। खंडवा और खरगोन जैसे शहरों में तापमान 30 डिग्री के पार दर्ज किया गया है। प्रदेश में अधिकतम तापमान खंडवा का दर्ज किया गया, जो 31.1 डिग्री रहा। इसके अलावा खरगोन में 30.2 डिग्री, नर्मदापुरम में 29.9 डिग्री, धार 29.5 डिग्री और इंदौर में 28.4 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते कड़ाके की ठंड और ठंडी हवाओं से राहत मिलेगी, लेकिन इसके जाते ही फिर पारा गिरेगा और ठंड बढ़ने के आसार हैं।
READ MORE: 19 दिसंबर महाकाल आरती: त्रिनेत्रधारी बाबा महाकालेश्वर का भांग और चंदन से दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
अगले चार-पांच दिन शीतलहर से राहत
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले चार-पांच दिन शीतलहर और कोल्ड डे की स्थिति से राहत मिलेगी। लेकिन उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ गुजरने के बाद फिर पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू होगी, जिससे उत्तरी हवाएं चलेंगी और प्रदेश में ठिठुरन बढ़ेगी। राजस्थान पर बने प्रेरित चक्रवात के कारण प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में हवाओं का रुख दक्षिण-पश्चिमी होने लगा है। इस वजह से रात के तापमान में अब धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने लगेगी।
READ MORE: MP Morning News: विधानसभा शीतकालीन सत्र का चौथा दिन, गुना, छतरपुर और पन्ना के दौरे पर रहेंगे CM डॉ मोहन यादव, अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित मिड-डे मिल के कार्यक्रम में भी होंगे शामिल
इन शहरों में कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के कुछ शहरों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इसमें ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले शामिल हैं।
इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड
इस बार मध्य प्रदेश में पड़ी ठंड ने पिछले सालों का रिकाॅर्ड तोड़ दिया है। पिछले साल दिसंबर में ज्यादा ठंड नहीं पड़ी, इसका कारण देरी से ठंड का शुरुआत होना था। फिर भी जनवरी 2024 में 15 से 20 दिन तक अच्छी ठंड देखने को मिली। लेकिन इस बार शुरुआती दिसंबर से ही मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड देखने को मिली।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक