कुंदन कुमार, पटना. Former DGP Alok Raj: बिहार के डीजीपी रह चुके आलोक राज जो फिलहाल अभी बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के डीजी सह अध्यक्ष है, बिहार सरकार में उन्हें अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. अब वह बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना के अध्यक्ष के रूप में भी काम करेंगे. इससे पहले अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव मोहम्मद सोहेल बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष का काम भी देख रहे थे. उन्हें पद मुक्त कर दिया गया है.
सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना
सामान्य प्रशासन विभाग ने इसको लेकर अधिसूचना जारी की है कि अब बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के डीजी आलोक राज को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. आलोक राज अब पुलिस भवन निर्माण निगम के अतिरिक्त बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष के रूप में भी काम करेंगे.
बहाली तेज करने की होगी जिम्मेदारी
गौरतलब है कि आलोक राज को डीजीपी पद से छुट्टी करके बिहार में विनय कुमार को नए डीजीपी बनाया गया था और उन्हें पुलिस भवन निर्माण का अध्यक्ष पद दिया गया था. वहीं, अब उन्हें अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. माना जा रहा है कि बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग में उनको आने के बाद जो बहाली हो रही है. वह तेज गति से होगी यही कारण है कि आलोक राज को अतिरिक्त प्रभार देकर बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें