विजेंद्र सिंह राणा, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के अहमदपुर क्षेत्र में तेंदुए की मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पिछले दो-तीन महीनों से किसानों के पालतू जानवरों पर किसी जंगली जानवर के हमले के निशान मिल रहे थे। पहले तो ग्रामीणों ने इसे सामान्य जंगली जानवरों का काम समझा, लेकिन जब किसानों ने अपने खेतों के आसपास तेंदुए को घूमते हुए देखा, तो उसके होश उड़ गए।

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने वाहन में लगाई आग

किसानों ने तेंदुए का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं मामले की सूचना विभाग को दी गई। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल वन विभाग का अमला इलाके में गश्त कर रहा है और तेंदुए की हरकतों पर नजर रख रहा है।

वीडी शर्मा को मिली बड़ी जिम्मेदारी: ‘एक देश एक चुनाव’ के लिए गठित JPC में बने सदस्य, समिति में 21 लोकसभा और 10 राज्यसभा के मेंबर शामिल  

ग्रामीणों के अनुसार, तेंदुआ आसपास के कई क्षेत्रों में देखा गया है। इससे किसानों में खौफ का माहौल है, और वे खेतों में काम करने से कतरा रहे हैं। पिछले दिनों भी तेंदुए ने कई पालतू जानवरों पर हमला किया, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। इधर वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m