Lalu Yadav on Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सदन में भीम राव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर देश भर में सियासत गर्म हो गई है. बिहार में भी राजद शाह के बयान को लेकर बीजेपी पर लगातार हमलावर है. कल जहां राजद कार्यकर्ताओं द्वारा राज्य के अलग-अलग हिस्सों में अमित शाह और पीएम मोदी के पुतले जलाए गए. वहीं, आज गुरुवार (19 दिसंबर) को राजद सुप्रीमो लालू यादव ने गृह मंत्री को लेकर विवादित बयान दे दिया है.
पागल हो गए हैं अमित शाह- लालू यादव
अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए लालू यादव ने कहा कि, अमित शाह पागल हो गए हैं. वो बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर से घृणा करते हैं. मैंने देखा है..सुना. हम उनके पागलपन को खंडन करते हैं. उन्होंने कहा कि, भीमराव अंबेडकर महान थे हैं…भगवान हैं. लालू यादव द्वारा गृह मंत्री पर विवादित बयान को लेकर देश भर की राजनीति में अलग बहस छिड़ सकती है.
गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग
वहीं, जब लालू यादव से पूछा गया कि, क्या अमित शाह का इस्तीफा होना चाहिए.. तो उन्होंने कहा कि, तुरंत इस्तीफा देना चाहिए… भागना चाहिए… उनको राजनीति से त्याग देना चाहिए. राजद प्रमुख के इस बयान के बाद अब यह देखने वाली बात होगी की बीजेपी इसपर क्या प्रतिक्रिया देती है.
अमित शाह ने कही थी ये बात
दरअसल, बीते दिन संसद में वन नेशन वन इलेक्शन पर हो रही चर्चा के दौरान अमित शाह ने बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर का नाम लेकर विपक्ष पर हमला बोला था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि, अभी एक फैशन हो गया है अंबेडकर…अंबेडकर…अंबेडकर, इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता. शाह के इस बयान के बाद बिहार में भी बयानबाजियों का दौर शुरु हो गया है.
ये भी पढ़ें- बिहार शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के लिए जारी किया नया फरमान, अब हर महीने अभिभावकों को भी आना होगा स्कूल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें