Share Market Investment: 19 दिसंबर के कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. बाजार भारी गिरावट के साथ खुला. वैश्विक बाजारों से गिरावट के संकेतों के बीच शेयर बाजार की शुरुआत भी रेड लाइन के साथ हुई, जिससे शेयर बाजार अब भी लाल सर्कल से बाहर नहीं निकल सका है.
हालांकि बाद में बाजार में मामूली रिकवरी दर्ज की गई. बाजार के इस उतार-चढ़ाव में सावधानी से पैसा लगाना जरूरी है. अगर आप बाजार में पैसा लगाना चाहते हैं तो बाजार के जानकारों की सलाह ले सकते हैं.
बाजार के जानकार ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर चुना है. इस शेयर को शॉर्ट से लेकर लॉन्ग टर्म तक के पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. आपको बता दें कि सुबह-सुबह बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद खरीदारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लेना जरूरी है.
बाजार के जानकार ने खरीदारी के लिए मॉलकॉम को चुना है. यह फिलहाल +76.65 (5.00%) ऊपर 1,610.25 पर है. यह कंपनी पर्सनल प्रोटेक्टिव प्रोडक्ट बनाती है. इसके अलावा यह काफी पुरानी कंपनी है. कंपनी की रेटिंग भी अच्छी है.
लोग घर की सुरक्षा को लेकर जागरूक हुए हैं, इससे इस कंपनी को काफी फायदा हुआ है. कंपनी लगातार ग्रोथ दिखा रही है. कंपनी के पास कई प्लांट हैं. कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन भी अच्छा है.
कंपनी के फंडामेंटल कैसे हैं? (Share Market Investment)
कंपनी ने हाल ही में कुछ अधिग्रहण भी किए हैं, जिसके बाद इस कंपनी की ग्रोथ और भी बेहतर होने वाली है. कंपनी का शेयर 25 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. कंपनी ने मजबूत तिमाही नतीजे भी पेश किए. सितंबर 2023 में कंपनी ने 9 करोड़ रुपये और सितंबर 2024 में कंपनी ने 10 करोड़ रुपये का मुनाफा पेश किया है.
कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी करीब 72-73 फीसदी है. इसके अलावा घरेलू और विदेशी की भी हिस्सेदारी है लेकिन ज्यादा नहीं. एक्सपर्ट ने कहा कि इस लेवल पर शेयर को खरीदा जा सकता है और इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक