सुधीर दंडोतिया, भोपाल। राजधानी भोपाल के बैरसिया के इजगिरी गांव में स्थित आंगनबाड़ी के बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिड-डे मील खाने के बाद 7 बच्चों को अचानक उल्टियां होना शुरू हो गई थी। कुल 15 बच्चों ने आंगनवाड़ी में खाना खाया था। सभी 7 बच्चों को पहले बैरसिया अस्पताल लाया गया। खबर मिलते ही प्रशासन सक्रिय हुआ। इसके बाद एसडीएम और बीएमओ इजगीरी गांव पहुंचे। साथ ही तहसीलदार और परियोजना अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। 

READ MORE: MP हाईकोर्ट ने नीट पीजी काउंसलिंग के NRI कोटे से सीट भरने पर लगाई रोक, याचिका में 15 कोटे से कहीं ज्यादा सीटें भरने का आरोप

मामला सामने आने के बाद दोषी कर्मचारियों को हटा दिया गया है। मंत्री निर्मला भूरिया ने बयान देते हुए कहा कि दोषी कर्मचारियों को हटा दिया गया है। खाने की गुणवत्ता की जांच की जा रही है। प्रदेश में जहां भी ऐसे मामले आ रहे हैं वहां पर कार्रवाई जारी है। बता दें कि गुरुवार को मिड-डे मिल का खाना खाने के बाद 7 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

READ MORE: वीडी शर्मा को मिली बड़ी जिम्मेदारी: ‘एक देश एक चुनाव’ के लिए गठित JPC में बने सदस्य, समिति में 21 लोकसभा और 10 राज्यसभा के मेंबर शामिल  

बताया गया कि, इन बच्चों में एक बच्चे को गंभीर हालत में भोपाल किया गया है। खबर मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया है। प्रशासन ने खाना का सेम्पल जांच के लिए भेज दिया है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तहसीलदार करुणा दंतोड़िया और महिला बाल विकास की परियोजना अधिकारी प्रियंका दीवान ने बैरसिया अस्पताल में बच्चों के स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग कर रही हैं।   

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m