रेणु अग्रवाल,धार। भोपाल गैस त्रासदी के बाद दफन यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को धार जिले के पीथमपुर में ही जलाया जाना है। करीब 337 टन जहरीला कचरा पीथमपुर में नष्ट होना है यह कचरा 6 जनवरी से पहले पीथमपुर पहुंचना है। जिसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हो गई है।

BIG BREAKING : पाकिस्तान की नापाक एजेंसी ISI के रिक्रूटमेंट मॉड्यूल का बड़ा खुलासा, इंदौर से 3 युवक गिरफ्तार, कश्मीर में जिहाद की थी तैयारी

जिले के पीथमपुर स्थित रामकी कंपनी के इंसुलेटर में यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा जलाने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार, 337 टन जहरीला कचरा पीथमपुर में नष्ट किया जाना है। यह कचरा 6 जनवरी से पहले पीथमपुर पहुंचना है, जिसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मामले को लेकर कल केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम जोगेंद्र कुमार सक्सेना के नेतृत्व में पीथमपुर के तारपूरा क्षेत्र में पहुंची। टीम ने आसपास के इलाकों से पानी के सैंपल लिए। जोगेंद्र सक्सेना ने बताया कि इन सैंपल की जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यहां का पानी प्रदूषित हुआ है या नहीं।

MP हाईकोर्ट ने नीट पीजी काउंसलिंग के NRI कोटे से सीट भरने पर लगाई रोक, याचिका में 15 कोटे से कहीं ज्यादा सीटें भरने का आरोप

बतादें कि, सोमवार को गैस राहत और पुनर्वास विभाग के निदेशक स्वतंत्र कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ पीथमपुर में कॉमन हेजर्डस वेस्ट ट्रीटमेंट, स्टोरेज और डिस्पोजल फैसिलिटी का निरीक्षण किया था। इस दौरान धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा सहित अन्य उच्च अधिकारी भी मौजूद थे। वहीं यूनियन कार्बाइड के कचरे को पीथमपुर की रामकी कंपनी में जलाने के आदेश के बाद से ही यहां के लोगों में दहशत है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m