मयंक शर्मा, फिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद जिले में संदिग्ध अवस्था में एक महिला का शव मिला है। महिला के माता-पिता का कहना है कि उसके ससुराल वालों ने ही उसे मौत के घाट उतारा है। वो उसे आए दिन प्रताड़ित करते थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। घटना के बाद से उसके ससुराल वाले फरार है।

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

यह पूरा मामला जिले के नगला खंगर थाना क्षेत्र का है। जहां, एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतिका के मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि ससुराल वालों ने उनकी बेटी की हत्या की है। परिजनों ने बताया कि 10 साल पहले ललिता की शादी खैरगढ़ थाना क्षेत्र के नया बांस निवासी लालू से हुई थी।

READ MOER : विधानसभा घेराव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत, राहुल गांधी बोले- उत्तर प्रदेश में फिर से लोकतंत्र और संविधान की हत्या

मायके पक्ष का कहना है कि ससुराल वाले उसे शुरू से ही परेशान करते थे, और यह बात कई बार लड़की ने अपने मायके में आकर बताई थी। मंगलवार रात को मृतका के ससुर ने फोन पर लड़की के पिता को बताया कि “हमने तुम्हारी बेटी को मार दिया है, उसकी लाश घर में पड़ी है, तुम आकर ले जाओ।” जब मायके वाले ससुराल पहुंचे, तो वहां लड़की की लाश पड़ी थी और ससुराल वाले फरार थे।

READ MOER : UP Weather : यूपी में कड़ाके की ठंड, गोरखपुर से लेकर गाजियाबाद तक कोहरे का अलर्ट, पश्चिमी विक्षोभ के चलते बढ़ेगी ठिठुरन

मृतका के पिता ने मामले की सूचना नागला खंगर थाना पुलिस को दी, और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं नगला खंगर थाने के इंस्पेक्टर गिरीश कुमार ने बताया कि मौत की वजह का अभी कोई स्पष्ट कारण नहीं मिल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।