शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन की शुरुआत भी हंगामे के साथ हुई है। आज कांग्रेस के विधायक टोंटी लेकर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। हंगामे के चलते कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। 

READ MORE: MP Assembly Winter Session: कांग्रेस ने भेदभाव का लगाया आरोप, कहा- किसी भी बजट में अल्पसंख्यक को नहीं मिला न्याय, विधायक बोले- सरकार केंचुआ तक खा गई

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा- बीजेपी सरकार ने कहा था कि घर-घर पेयजल पहुंचाएंगे। लेकिन इनकी जल जीवन मिशन योजना के तहत लगे नलों में केवल हवा आ रही है, पानी नहीं। सरकार ने इसमें हजारों-करोड़ों का घोटाला किया है। प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत जमकर भ्रष्टाचार कर 40 फीसदी कमीशन का खेल चल रहा है। 

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस के प्रदर्शन पर दिया बयान

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस के नल की टोटी लेकर प्रदर्शन पर बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस के पास करने के लिए बचा ही क्या है। कांग्रेस ने खुद तो कुछ किया नहीं है और झूठे आरोप लगाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि किस्मत खराब तो कांग्रेस की है। कल शराब के साथ प्रदर्शन किया आज नल के साथ। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हमने नल शराब पीने के लिए नहीं दिया है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m