शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, टीम ने परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के अरेरा कॉलोनी स्थित निवास पर छापा मारा है। लोकायुक्त द्वारा की गई अबतक की कार्रवाई में सौरभ शर्मा के पास से लगभग ढाई करोड़ रुपए कैश बरामद हुआ है, यह आंकड़ा अभी बढ़ भी सकता है। वहीं 40 किलो के करीब चांदी मिलने की खबर है।  

READ MORE: BIG BREAKING : पाकिस्तान की नापाक एजेंसी ISI के रिक्रूटमेंट मॉड्यूल का बड़ा खुलासा, इंदौर से 3 युवक गिरफ्तार, कश्मीर में जिहाद की थी तैयारी

बताया जा रहा है कि प्रदेश के अलग-अलग जगह पर बेनामी संपत्ति के दस्तावेज मिले है। सौरभ शर्मा को पिता की जगह अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। उन्होंने सिर्फ 10-12 साल की नौकरी की, फिर परिवहन विभाग से वीआरएस ले लिया था। यह कार्रवाई मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा मानी जा रही है, जिसमें लोकायुक्त लगातार बड़ी कार्रवाई कर रहा है। सौरभ के पास मिले इतने बड़े पैमाने पर कैश ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m