गाजियाबाद. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस ने नशे के शौक को पूरा करने के लिए मंदिरों को निशाना बनाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. उन्होंने मामले में बॉबी, सनी, पीयूष,और अमन को गिरफ्तार किया है. इन पर कई थानों में चोरी के अनेक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल और दान पत्रों से चुराई गई रकम बरामद की है.

कैसे करते थे चोरी ?

दरअसल, गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे गरोह का पर्दाफाश किया है जो लंबे समय से मंदिरों को निशाना बनाकर वहां रखे दानपत्रों में मौजूद रकम को सफा चट कर ले जाते थे. पुलिस के मुताबिक नशे के शौक को पूरा करने के लिए चोरों का गैंग इस तरह की वारदात को अंजाम देते थे. उन्होंने बताया कि आरोपी पहले चोरी की बाइक से क्षेत्र में मंदिरों को सर्च करते थे, फिर मंदिर परिषर की रैकी कर चोरी का प्लान बनाते थे.

ये खबर भी पढ़ें: बेटी के ससुर की बात सुनकर सन्न रह गया पिता, ससुराल जाकर देखा तो उड़ गए होश, जानें पूरा मामला

शौक ने बनाया आरोपी

पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बताया कि आरोपी नशे के शौक को पूरा करने के लिए चोरी किया करते थे. पुलिस की पकड़ में ना आ जाए इसलिए चोरी की मोटरसाइकिल और स्कूटी का इस्तेमाल करते थे. आरोपियों ने मेरठ से स्कूटी और दिल्ली से मोटरसाइकिल चोरी की थी, जिसका इस्तेमाल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में किया करते थे. आरोपी पहले मोटरसाइकिल पर घूम कर क्षेत्र के मंदिरों की रेकी करते थे. इसके बाद घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी समेत मंदिर के दान पात्रों से चुराई हुई रकम को बरामद की है.