टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) के घर में लकड़े की किलकारी गूंज उठी है. हाल ही में एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर किया है. 18 दिसंबर 2024 को देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने अपने बेटे को जन्म दिया है.

लकड़े के पेरेंट्स बनने पर फैंस और कई टीवी सेलेब्स उनको बधाई दे रहे हैं. देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने इसी साल 15 अगस्त को अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. हालांकि, फैंस लंबे समय से उनकी प्रेग्नेंसी का अंदाजा लगा रहे थे, लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी और इंटरव्यू में ये साफ कर दिया था कि वो अपनी मर्जी से अपने प्रेग्नेंसी की खबर देंगी. जिसके कुछ समय बाद उन्होंने फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर करत उनको खुश कर दिया. Read More – Rajkumar Rao ने Patralekha के पति होने पर खुद को दिए इतने नंबर, कहा- अगर आपका पार्टनर उसी इंडस्ट्री से हो तो …

देवोलीना ने दिया बेटे को जन्म

प्रेग्नेंसी के ऐलान के बाद से ही देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) लगातार अपनी अपडेट शेयर करती रहती थीं. अब उन्होंने अपने फैंस के साथ अपने मां बनने की खबर शेयर की है. एक्ट्रेस का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. उन्हेंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘Hello world! Our little angel BOY is here. 18•12•2024’. उनके इस पोस्ट को बेहद पसंद किया जा रहा है. जिस पर ढेर सारे कमेंट्स आ रहे हैं. हर कोई उनको पेरेंट्स बनने की बधाई दे रहा है. Read More – परिवार में लव मैरिज को लेकर Amitabh Bachchan ने किया बात, कहा- बाबूजी कहते थे कि …

शादी के 2 साल बाद बने माता-पिता

साल 2011 में टीवी सीरियल ‘सवारे सबके सपने प्रीतो’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) और शनावाज शेख (Shahnawaz Sheikh) ने साल 2022 दिसंबर में शादी की थी. दोनों की पहली मुलाकात जिम में हुई थी, जहां शनावाज देवोलीना के फिटनेस ट्रेनर थे. दोनों ने लगभग तीन साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी की थी, जिसको लेकर उनको काफी ट्रोल भी किया गया था.