देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा बाधित विद्युत आपूर्ति से संबंधित सभी शिकायतों का मौके पर निस्तारण सुनिश्चित किया गया है। इस वर्ष यूपीसीएल ने उपभोक्ताओं की लाइन, पोल, और ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग से संबंधित समस्याओं को भी चरणबद्ध तरीके से हल किया है। निर्माणाधीन भवनों, स्कूलों, और अस्पतालों के पास स्थित बिजली लाइनों और ट्रांसफार्मरों को सुरक्षा के तहत शिफ्ट किया गया है।

READ MORE : पार्किंग के दौरान बड़ा हादसा: बैरिकेटिंग तोड़ नीचे गिरी स्कार्पियों, दो की मौत, तीन गंभीर घायल    

विधायक निधि के सहयोग से जनवरी 2024 से अब तक विभिन्न क्षेत्रों में लाइनों, पोल और ट्रांसफार्मरों की शिफ्टिंग के प्रकरण सफलतापूर्वक पूर्ण किए गए। इनमें नैनीताल के रामनगर और विद्युत वितरण खण्ड (दक्षिण) में सबसे अधिक 12 प्रकरण दर्ज किए गए।

प्रबंध निदेशक ने अधिकारियों को दिए निर्देश

प्रबंध निदेशक ने क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दिव्यांगजनों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए सभी उपभोक्ता सेवा केंद्रों पर विशेष प्रबंध किए जाएं। बैठने की उचित व्यवस्था और अलग लाइन जैसी सुविधाएं प्राथमिकता से लागू हों। यूपीसीएल उपभोक्ताओं की संतुष्टि सुनिश्चित करने के लिए बिजली बिल जमा करने के लिए पृथक लाइन, और सुरक्षित व आरामदायक केंद्र बनाने की दिशा में कार्यरत है। प्राथमिकता के आधार पर हर समस्या का समाधान करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

READ MORE : पिरूल से सीबीजी उत्पादन की तैयारियां : मुख्य सचिव ने इंडियन ऑयल को दिए निर्देश, पिरूल की उपयोगिता पर होगी स्टडी

राज्य सरकार उपभोक्ताओं के साथ खड़ी

यूपीसीएल द्वारा की गई कार्रवाई से यह साबित होता है कि राज्य सरकार और कंपनी उपभोक्ताओं के साथ खड़ी है। हर शिकायत का निस्तारण तेज गति से किया गया है, जिससे लोगों को निर्बाध और सुरक्षित बिजली आपूर्ति मिल सके। विद्युत वितरण खंडों में समस्याओं का निस्तारण और सेवा केंद्रों में सुधार यूपीसीएल के मिशन का हिस्सा हैं।