Child Care Tips: आप कितने भी स्ट्रांग हों, मगर सर्द हवाओं से आप भी खुद को बचाते हैं. क्योंकि प्रकृति से लड़ना बुद्धिमानी नहीं है. बात अगर, शिशुओं की हों तो यह मौसम इनके लिए भी तकलीफ भरा हो सकता है. अपने शिशुओं को ठंड से बचाने के​ लिए पेरेंट्स रूम हीटर लगाते हैं. हीटर को लेकर अलग-अलग थॉट हैं. कई लोगों कहते हैं कि शिशुओं के लिए हीटर सुरक्षित नहीं है.

अगर, आप भी इसे लेकर भ्रम में हैं तो आज के इस आर्टिकल को पढ़कर आपको इसका जवाब मिल जाएगा. शिशु के लिए हीटर लगाना चाहिए या नहीं, जानते हैं.

हीटर को ​सीधे शिशु के सामने न रखें

पेरेंट्स सोचते हैं कि हीटर शिशु के सामने या आस-पास रखें ताकि उसे सीधे गर्म हवा मिले. लेकिन यह सोच गलत है. ऐसा करने से कोई दुर्घटना हो सकती है. हीटर को शिशु से दूर किसी कोने में रखें. कमरे का तापमान 20-24 डिग्री हो. तापमान मापने के लिए डिजिटल थर्मामीटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही ऑयल हीटर का इस्तेमाल करें, ताकि यह हवा को सुखा​ए बिना, उनकी स्किन को मुलायम रखे.

नमी के स्तर को अनदेखा करना (Child Care Tips)

शिशुओं के लिए कमरे में लगाया गया रूम हीटर नमी को काफी कम कर सकता है. इससे हवा ड्राई हो सकती है, जिसका असर शिशु की स्किन, नाक में पड़ेगा. हीटर चलाना है तो कमरे में कटोरा पानी रखें, जो कमरे में नमी बनाए रखेगा. ह्यूमिडिफायर या स्टीमर का उपयोग भी कर सकते हैं.

शिशु को ज्यादा कपड़े न पहनाएं (Child Care Tips)

शिशु को ठंड से बचाने पेरेंट्स रूम हीटर लगाते हैं. फिर कई लेयर्स में कपड़े पहना देते हैं. मगर, यह सही नहीं है. इससे वे डिस-कंफर्ट हो जाएंगे. सोचिए, अगर आपको ज्यादा कपड़े पहना दें तो क्या होगा? आप गर्मा उठेंगे. इसलिए ठंड से बचाव के लिए आप जितने कपड़ें पहन रहे हैं, उससे एक लेयर ज्यादा शिशु को पहनाएं.