विक्रम मिश्र, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र हंगामे के बीच अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी ने लल्लूराम डॉटकॉम से हुई बातचीत में बताया कि विपक्ष खासतौर पर सपा और कांग्रेस ने हमेशा ही बाबा साहेब का अपमान किया है।
नंद गोपाल नंदी बोले- विपक्ष की कोरी राजनीति सबके सामने
कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी ने कहा कि आज हुए प्रदर्शन की तस्वीर भी देखे तो कई विधायक बाबा साहेब की तस्वीर को अपनी कांख में दबाकर नारेबाजी कर रहे थे। जबकि कई लोग तो अपने पैरों के नीचे बाबा साहेब की तस्वीर रखकर फोटो भी खिंचवाई है। इस प्रकार का कृत्य देखकर लगता है कि इनके मन में बाबा साहेब के प्रति सम्मान है? विपक्ष अब अपनी कोरी राजनीति से सबके सामने आ चुका है।
READ MORE : बुरे फंसे सनी और बॉबी! गाजियाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
अखिलेश ने भाजपा पर बोला तीखा हमला
इधर, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पिछड़े, दलित, वंचित, शोषित और जमीन पर रहने वाले गरीबों के भगवान हैं। आज भी अगर आप किसी गांव जाएंगे तो वहां आपको उनकी तस्वीर, कैलेंडर जगह-जगह देखने को मिलेगी। उन्हें लोग भगवान की तरह पूजते। भारतीय जनता पार्टी वो लोग है जो पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों देश की आधी आबादी, और खासकर PDA के लोगों से नफरत करते हैं। भाजपा ने पीडीए के लोगों का हक छीना है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक