Vijay Sinha Attack Lalu Yadav: राजद सुप्रीमो लालू यादव द्वारा अमित शाह को लेकर दिए गए विवादित बयान पर बीजेपी लगातार हमलावर है. सम्राट चौधरी के बाद अब डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भी लालू पर हमला बोला है.

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने IANS से बात करते हुए कहा कि, लालू प्रसाद यादव शारीरिक रूप से तो कमजोर थे ही और अब उनके बयान से साफ पता चलता है कि वे शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से कमजोर हो गए हैं. वे हताशा में ऐसा बोल रहे हैं.

लालू को लोक लज्जा से कोई मतलब नहीं- नीरज कुमार

इस पर अब जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है. नीरज कुमार ने कहा कि, लालू यादव को लोक लज्जा से कोई मतलब नहीं है. आप (लालू यादव) राजनीतिक सुचिता का ख्याल भी नहीं रखते हैं. आपको बताना होगा कि आपने अंबेडकर के लिए क्या किया?

जेडीयू प्रवक्ता ने आगे कहा कि, आप (लालू यादव) अमित शाह पर सवाल तो उठाते हैं, लेकिन आपको समझना होगा कि अगर आप अंबेडकर की बात करते हैं तो आपने पटना में 400 करोड़ से अधिक की संपत्ति कैसे खरीद ली?

लालू यादव ने शाह को लेकर कही थी ये बात

अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए लालू यादव ने कहा कि, अमित शाह पागल हो गए हैं. वो बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर से घृणा करते हैं. मैंने देखा है..सुना. हम उनके पागलपन को खंडन करते हैं. उन्होंने कहा कि, भीमराव अंबेडकर महान थे हैं…भगवान हैं. लालू द्वारा गृह मंत्री पर विवादित बयान को लेकर देश भर की राजनीति में अलग बहस छिड़ सकती है.

वहीं, जब लालू यादव से पूछा गया कि, क्या अमित शाह का इस्तीफा होना चाहिए.. तो उन्होंने कहा कि, तुरंत इस्तीफा देना चाहिए… भागना चाहिए… उनको राजनीति से त्याग देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, पिछले महीने हुई थी शादी