अमित कोड़ले, बैतूल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के डॉ आंबेडकर वाले बयान पर मध्य प्रदेश में सियासत जारी है। इसे लेकर प्रदेशभर में प्रदर्शन किया जा रहा है। इस बीच बैतूल में आदिवासी कांग्रेस ने भी विरोध किया। लेकिन यह प्रदर्शन फिसड्डी साबित हुआ। कांग्रेसियों से ज्यादा पुलिस बल नजर आया।

दरअसल, बैतूल में आदिवासी कांग्रेस ने गृहमंत्री के खिलाफ बड़े आंदोलन की चेतावनी दी थी। लेकिन यह प्रदर्शन फिसड्डी निकला। शहर के आंबेडकर चौक पर महज 15 से 20 कांग्रेसी ही जुटे। आधे घंटे में ही विरोध प्रदर्शन की हवा निकल गई। कांग्रेसियों से ज्यादा तो पुलिस बल नजर आया। वहीं कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए गृहमंत्री अमित शाह की फोटो जलाने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने जलती हुई फोटो छीनकर आग बुझा दी।

ये भी पढ़ें: अमित शाह के बयान पर सियासी घमासान: केंद्रीय मंत्री शिवराज बोले- BJP ने बाबा साहब का हमेशा किया सम्मान, कांग्रेस को लेकर कही ये बात

इसलिए मचा हुआ है बवाल

गौरतलब है कि मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री ने राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी एक फैशन हो गया है – अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। इस बयान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह से इस्तीफे की मांग कर दी।

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कही थी ये बात

राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद खड़गे ने कहा कि जब अमित शाह अंबेडकर के बारे में बात कर रहे थे, तो उन्होंने कहा ‘आप लोग 100 बार अंबेडकर का नाम लेते हैं, अगर आपने इतनी बार भगवान का नाम लिया होता, तो आप 7 बार स्वर्ग गए होते’ इसका मतलब है कि बाबा साहेब अंबेडकर का नाम लेना अपराध है और उनका इरादा बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान का विरोध करना था।

ये भी पढ़ें: अमित शाह के बयान पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन: अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष दिया सद्बुद्धि धरना

MP विधानसभा में भी हंगामा

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर हंगामा हो रहा है। कांग्रेस विधायक जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। मंगलवार को कांग्रेस विधायकों ने ‘अमित शाह माफी मांगों’ के नारे लगाते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m